/sootr/media/media_files/2024/10/17/mnyLfgu1fuJ532zDJpqs.jpg)
एमपी में किसानों को खाद खरीदी में हो रही परेशानी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (jeetu patwari ) और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh ) ने प्रेसवार्ता आयोजित की है। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan ) को घेरा है। कांग्रेस के दोनों नेताओं ने आरोप लगाया है कि कृषि मंत्री खाद की कालाबाजारी करवा रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि बार-बार यह बात सामने आ रही कि बीजेपी की सरकार शिवराज और मोहन यादव किसान विरोधी है। ऋण माफी योजना बंद किया गया है। कांग्रेस पार्टी जो योजना लेकर आई थी उसे बंद किया गया। जो वादा इन्होंने किया था समर्थन मूल्य का वह अब तक पूरा नहीं किया और किसानों को धोखा दिया गया है। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कहा है कि किसानों की परेशानी को लेकर कांग्रेस गांव खेत यात्रा निकालेगी।
शिवराज सिंह बोल रहे हैं झूठ : जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि किसानों का विषय है। पटवारी ने कहा है कि शिवराज सबसे बड़े किसान विरोधी है। देश में शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की दुहाई देकर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस गांव, खेत यात्रा निकालेगी। आग्रह करेंगे सरकार से जो आपने बातें की है वह पूरी करो व्यवस्थाओं को दुरुस्त करो। जल्द तारीख का ऐलान करेंगे।
सब्सिडी में किसानों के फर्जी नाम : दिग्विजय सिंह
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि कभी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई किसानों को। एक बोरी की भी कालाबाजारी नहीं हुई कांग्रेस शासन काल में। 2004 के बाद कृषि विभाग का सत्यानाश हुआ। ट्रांसपोर्ट विभाग बड़ा कमाऊ विभाग है। कृषि विभाग (Agriculture Department ) ने ट्रांसपोर्ट विभाग को भी पीछे छोड़ दिया। झूठे आंकड़े देकर हजारों करोड़ ऑन का घपला किया है। सब्सिडी में किसानों (farmers in subsidy )के फर्जी नाम डाले गए।
कृषि मंत्री करवा रहे कालाबाजारी
दिग्विजय ने कहा कि मुरैना जिले में 30 परसेंट खाद मिल रहा है जबकि मुरैना से प्रदेश के कृषि मंत्री आते हैं। सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि सहकारिता के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दे रहे हैं लेकिन सरकार यह मजबूर कर रही है कि प्राइवेट लोगों से नगद खाद खरीदो। खाद में खुलेआम धांधली हो ही है। मंत्रियों से लेकर ऊपर तक पैसा जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरा आरोप है कि कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना कालाबाजारी करवा रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक