BHOPAL. मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में सियासी बवाल मचा हुआ है। भष्ट्राचार के मामले में कांग्रेस हमलावर बनी हुई है। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) की हत्या की आशंका जताते हुए उसे सुरक्षा देने की मांग की है।
सौरभ शर्मा की सुरक्षा की मांग
भोपाल में मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है, राजदार उसकी हत्या करवा सकते हैं। अगर सौरभ जब भी सामने आएगा तो कई लोगों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे, इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वह सौरभ की गिरफ्तारी करे और उसे सुरक्षा प्रदान करे, ताकि वह भ्रष्टाचार से जुड़ी सच्चाई को सामने ला सके। पटवारी ने आरोप लगाया कि सौरभ शर्मा के बचाव के लिए सरकार ने लोकायुक्त के जरिए सबूत मिटवाए। सिर्फ खानापूर्ति के लिए लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।
यह क्राइम, कर्ज और कमीशन की सरकार
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के राज में भ्रष्टाचार और अपराध खुलकर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता यह समझ चुकी है कि इस सरकार में करप्शन, क्राइम, कर्ज और कमीशन का बोलबाला है। पटवारी ने आगे कहा कि पहले भी चेतावनी दी थी कि सौरभ शर्मा की जान को खतरा हो सकता है। यह बात वह पहले भी कही है। जब सौरभ के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था। अब फिर हत्या की आशंका जताई है।
लूट और पैसों की लड़ाई
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि यह लूट और पैसों की लड़ाई बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे सभी अवैध कमाई कर रहे हैं और करोड़ों रुपये तक का घोटाला कर रहे हैं। उन्होंने उज्जैन (Ujjain) में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए वसूले जा रहे पैसों का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी शासन में तो भगवान के दर्शन के लिए भी पैसों की वसूली की जा रही हैं।
धान की खरीदी के मुद्दे पर बोले पटवारी
जीतू पटवारी ने धान की खरीदी के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2,700 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया। पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार का झूठ अब जनता के सामने आ चुका है।
नहीं बची बीजेपी की रीढ़ की हड्डी
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार इन भ्रष्टाचारियों और घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की अब रीढ़ की हड्डी नहीं बची और पार्टी के मर्यादा की कोई अहमियत नहीं रही।
संविधान की रक्षा के लिए महू में होगा आयोजन
पटवारी ने एनसीआरबी के आंकड़ों (NCRB Data) का हवाला देते हुए कहा कि देश में दलितों पर अत्याचार (Atrocities on Dalits) लगातार बढ़ रहे हैं। अब बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी महू (Mhow) में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें