Indore : कांग्रेस युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु चिब के स्वागत के लिए मंगलवार 26 नवंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा और धक्कामुक्की हुई। अब इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने युवा कांग्रेस मप्र के पूर्व प्रवक्ता अमित पटेल को अशोभनीय व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही इसके लिए जांच भी बैठा दी है।
यह लिखा पत्र में
मितेंद्र द्वारा अमित पटेल को जारी निलंबन पत्र में है कि- युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिब के 26 नवंबर को इंदौर में प्रथम आगमन के दौरान आपके द्वारा किए गए अशोभनीय कृत्य को राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा गंभीरता से लिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष आपके द्वारा किए गए उस कृत्य को कदाचार को असामान्य मानते हुए आगामी आदेश तक आपको आपके संगठनात्मक दायित्व और भारतीय युवा कांग्रेस की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इस अवधि में एक जांच समिति का गठन किया जा रहा है, जो इस घटना के तथ्यों की जांचकर वास्तविक प्रतिवेदन प्रदेश कार्यालय को सौंपेगी।
क्या गुटबाजी में निपटे पटेल
वहीं इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस की गुटबाजी को वजह बताते हुए कहा कि- इंदौर में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने जो अपनी जूतमपैजार संस्कृति का परिचय दिया था , गाड़ी में बैठाने को लेकर एक दूसरे को पीटा था। इस पर जीतू पटवारी के समर्थक मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह जी के समर्थक विपिन वानखेड़े गुट के अमित पटेल का उस पिटाई कांड के बाद विकेट गिरा दिया। मारपीट की घटना पर निलंबित किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर में कांग्रेस के बाद अब युवक कांग्रेस में भी अंतर्कलह जारी।
इंदौर में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने जो अपनी जूतमपैजार संस्कृति का परिचय दिया था , गाड़ी में बैठाने को लेकर एक दूसरे को पीटा था....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 4, 2024
जीतू पटवारी के समर्थक मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह जी के समर्थक विपिन वानखेड़े… pic.twitter.com/Ct2tS3wkUK
उधर पटेल ने भी सफाई दी मैं तो पद पर नहीं
उधर पटेल ने भी मीडिया से इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि वह तो किसी पद पर नहीं है। ना मेरा विवाद से कोई लेना-देना नहीं, मैं किसी भी धक्कामुक्की में नहीं हूं। संभव है कि किसी को बचाने के लिए यह पत्र मेरे लिए जारी हुआ हो। मेरी पत्नी पार्षद हैं, औऱ मैं कांग्रेस का सक्रिय सदस्य हूं।
पुलिस ने धक्के देकर किया था बाहर
चिब के इंदौर आने पर एयरपोर्ट पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। यात्रियों की फजीहत को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और वहां जमे कांग्रेसियों को बाहर किया। उन्हें प्रवेश और बाहर आने वाले द्वार के पास से हटाया गया। कुछ कांग्रेसी अड़ गए तो उन्हें धक्का देकर बाहर किया गया। इसके बाद यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि उस दौरान इंदौर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि हमने स्थिति को संभाला हुआ था और हालत ठीक थे। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक