कांग्रेस नेता भानु चिब स्वागत में धक्कामुक्की, अमित पटेल निलंबित

कांग्रेस युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु चिब मंगलवार 26 नवंबर को इंदौर आए थे। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर खूब हंगामा और धक्का-मुक्की हुई। अब युवा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सांसद अमित पटेल को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Congress leader Bhanu Chib
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : कांग्रेस युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु चिब के स्वागत के लिए मंगलवार 26 नवंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा और धक्कामुक्की हुई। अब इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने युवा कांग्रेस मप्र के पूर्व प्रवक्ता अमित पटेल को अशोभनीय व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही इसके लिए जांच भी बैठा दी है।

यह लिखा पत्र में

्

मितेंद्र द्वारा अमित पटेल को जारी निलंबन पत्र में है कि- युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिब के 26 नवंबर को इंदौर में प्रथम आगमन के दौरान आपके द्वारा किए गए अशोभनीय कृत्य को राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा गंभीरता से लिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष आपके द्वारा किए गए उस कृत्य को कदाचार को असामान्य मानते हुए आगामी आदेश तक आपको आपके संगठनात्मक दायित्व और भारतीय युवा कांग्रेस की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इस अवधि में एक जांच समिति का गठन किया जा रहा है, जो इस घटना के तथ्यों की जांचकर वास्तविक प्रतिवेदन प्रदेश कार्यालय को सौंपेगी।

क्या गुटबाजी में निपटे पटेल

वहीं इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस की गुटबाजी को वजह बताते हुए कहा कि- इंदौर में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने जो अपनी जूतमपैजार संस्कृति का परिचय दिया था , गाड़ी में बैठाने को लेकर एक दूसरे को पीटा था। इस पर जीतू पटवारी के समर्थक मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह जी के समर्थक विपिन वानखेड़े गुट के अमित पटेल का उस पिटाई कांड के बाद विकेट गिरा दिया। मारपीट की घटना पर निलंबित किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर में कांग्रेस के बाद अब युवक कांग्रेस में भी अंतर्कलह जारी।

उधर पटेल ने भी सफाई दी मैं तो पद पर नहीं

उधर पटेल ने भी मीडिया से इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि वह तो किसी पद पर नहीं है। ना मेरा विवाद से कोई लेना-देना नहीं, मैं किसी भी धक्कामुक्की में नहीं हूं। संभव है कि किसी को बचाने के लिए यह पत्र मेरे लिए जारी हुआ हो। मेरी पत्नी पार्षद हैं, औऱ मैं कांग्रेस का सक्रिय सदस्य हूं।

पुलिस ने धक्के देकर किया था बाहर

चिब के इंदौर आने पर एयरपोर्ट पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। यात्रियों की फजीहत को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और वहां जमे कांग्रेसियों को बाहर किया। उन्हें प्रवेश और बाहर आने वाले द्वार के पास से हटाया गया। कुछ कांग्रेसी अड़ गए तो उन्हें धक्का देकर बाहर किया गया। इसके बाद यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि उस दौरान इंदौर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि हमने स्थिति को संभाला हुआ था और हालत ठीक थे। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज एमपी कांग्रेस Indore News एमपी हिंदी न्यूज उदय भानु चिब