कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने साधा पटवारी पर निशाना, बोले तुम अध्यक्ष हो, अपने पैरों पर कब खड़े होगे

लोकसभा चुनाव में एमपी कांग्रेस के अबतक के सबसे बुरे प्रदर्शन के लिए प्रदेश के संगठन को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इससे पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी संगठन के काम पर सवाल उठा चुके हैं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-10T100638.080.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और सभी 29 लोकसभा सीट हार गई। कांग्रेस की इस करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) लगातार कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं।  एक दिन पहले ही अजय सिंह ने कहा था कि आलाकमान को पटवारी के कार्यकाल की समीक्षा करनी चाहिए और अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ( Congress leader Laxman Singh ) ने भी जीतू पटवारी पर हमला बोला है।   

पटवारी ने X पर किया पोस्ट

दरअसल, जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की तस्वीर डालते हुए लिखा, दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ।  बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जननायक राहुल गांधी जी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 

पटवारी के X पर लक्ष्मण सिंह पलटवार

जीतू पटवारी के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा,  तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या मार्ग दर्शन ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं, वो तुम्हें क्या मार्ग दर्शन देंगे?'

MP में आपस में उलझे कांग्रेसी नेता 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में एमपी कांग्रेस के अबतक के सबसे बुरे प्रदर्शन के लिए प्रदेश के संगठन को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इससे पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी संगठन के काम पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी बड़ा हमला बोला और कहा, जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए। हाई कमान तय करे कि आगे मध्य प्रदेश के लिए किस तरह के रणनीति बने।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी Congress leader Laxman Singh Jitu Patwari पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह