INDORE. कांग्रेस नेताओं की आर्थिक तंगी बढ़ गई है या फिर जेब में हाथ डालने की आदत नहीं रही है। इसके चलते गरीब चायवाले को केवल 250 रुपए का भुगतान भी नहीं किया और चाय पीकर निकल लिए। यह घटना सोमवार को हुई एसपी ऑफिर रीगल तिराहे पर। आखिर बीजेपी नेता ने दरियादिली दिखाई और कांग्रेस नेताओं के चाय-पानी का भुगतान खुद अपनी जेब से किया।
यह हुई घटना
सोमवार सुबह जोन 1 डीसीपी विनोद कुमार मीणा को 20 से ज्यादा कांग्रेसी नेता युगपुरुष आश्रम में मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इसके बाद फोटो खिंचाने और ज्ञापन देने के बाद सभी को सूझा कि चाय पी जाए। बाद में चाय की दुकान है, तो सभी नेता पहुंच गए चाय पीने। पानी की बोतल भी ले ली। सभी ने चाय पी और एक-एक कर वहां से निकल लिए। किसी ने चाय के पैसे देने के लिए जेब में हाथ भी नहीं डाला।
चायवाला ढूंढते रहे कांग्रेस नेताओं को
चाय दुकान संचालक कांग्रेसियों को ढूंढता रहा। ज्ञापन के दौरान शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम सहित सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव मौजूद थे। लेकिन किसी भी नेता ने जेब में हाथ नहीं डाला।
बीजेपी प्रवक्ता सलूजा ने दिए पैसे
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को इस मामले की जानकारी लगी तो वह रीगल चौराहे पर गरीब चाय वाले को पैसे देने पहुंचे। सलूजा ने बताया कि बात कांग्रेस की नहीं थी, उनकी करनी गरीब चायवाला क्यों भुगते? वैसे भी त्योहार का सीजन है। इसलिए मुझे पता चला तो उसके पैसे दिए और साथ में मिठाई का डिब्बा भी दिया। उधर कांग्रेस प्रवक्ता संतोष गौतम ने नरेंद्र सलूजा के बयान को गलत बताया और कहां कि चाय के रुपए नहीं देने का मामला पूरी तरह झूठ है। कांग्रेस सेवादल अद्याश मुकेश यादव ने चाय के रुपए दे दिए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक