/sootr/media/media_files/2025/03/10/vJtThRpwmNwUZjjDewK1.jpg)
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में किसान कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने के लिए प्रदर्शन किया। रंगमहल चौराहे पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूट गया। जानकारी के अनुसार, इस घटना में 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हो गए हैं। घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी शामिल रहे। वहीं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह को पसलियों में लोहे की रोड लगने की सूचना मिली है।
घटना के थोड़ी देर बाद किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक लिया।
प्रदर्शन में पहुंचे जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए और मंच टूटने से घायल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत अब ठीक है।
नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार किसान की सुनना नहीं चाहती
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है, तो सरकार की तरफ से वाटर कैनन छोड़ा जाता है और लाठीचार्ज किया जाता है।
https://www.facebook.com/share/v/1ANRPvdwzM/
बीजेपी का तंज
वहीं मंच टूटने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा, खबर अंदरखाने से - पिछली बार मध्यप्रदेश कांग्रेस का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था तो मंच से ही घेराव की घोषणा कर , कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर सारे कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं को भूखे-प्यासे छोड़ , महंगी होटल में खाना खाने चले गए थे.... "मंच से ही विधानसभा घेराव" के इस कार्यक्रम की चर्चा चारों और खूब चली... आज फिर विधानसभा घेराव की घोषणा की और घेराव के पहले ही "मंच" कांग्रेसियों ने ही गिरवा दिया...
खबर अंदरखाने से -
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 10, 2025
पिछली बार मध्यप्रदेश कांग्रेस का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था तो मंच से ही घेराव की घोषणा कर , कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर सारे कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं को भूखे-प्यासे छोड़ , महंगी होटल में खाना खाने चले गये थे....
"मंच से ही विधानसभा घेराव" के इस… pic.twitter.com/fuBqoqA6eW
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, मंच बनाने में ही घोटाला-गड़बड़झाला कर डाला... कार्यक्रम सुपर फ्लॉप रहा... पहले ही भीड़ नहीं थी और मंच गिरते ही बचे भी रफूचक्कर... कमलनाथ जी , दिग्विजय सिंह , अजय सिंह तो आए ही नहीं... और जो नेता आए थे , मंच गिरते ही प्रभारी सहित सारे गायब हो गए... बचे मुट्ठी भर लोगों के साथ प्रदर्शन की औपचारिकता निभा कर बाकी नेता भी रफूचक्कर... कुल मिलाकर इस बार भी कांग्रेस का विधानसभा घेराव "मंच" को ही समर्पित रहा....
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक