केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के बाद बवाल बढ़ते ही जा रहा है। बयान के लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ हमलावर हैं। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर टिप्पणी के कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बयान के विरोध में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। मंगलवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सम्मान मार्च निकालकर शाह के बयान का विरोध जताया।
कई शहरों में अंबेडकर सम्मान मार्च
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई शहरों में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। भोपाल में डॉ. अंबेडकर के सम्मान किए गए मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए। ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए कांग्रेस नेताओं ने रैली निकाली और नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने महाराज बाड़ा पर विरोध प्रदर्शन किया।
जीतू पटवारी ने BJP और RSS पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी डॉ. भीमराव अंबेडकर विरोधी, दलित विरोधी और संविधान विरोधी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान उनकी सोच को प्रदर्शित करता है। आरएसएस ने अपने मुख्यालय पर 50 साल तक देश का तिरंगा झंडा नहीं लगाया। बीजेपी के लोग बार-बार बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की बात कहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस बाबा साहब पर बयान की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और पीएम मोदी को देश से माफी मांगना चाहिए।
जनता से माफी मांगे अमित शाह
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोला। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा दलित, आदिवासी, गरीब और मध्यम वर्गीय विरोधी रही है। आरक्षण के मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारें जनता को भ्रमित कर ध्यान बांटने का काम कर रही हैं। डॉ. अंबेडकर के बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ कर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। डॉ. अंबेडकर का अपमान करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए। अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है उसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए।
यूथ कांग्रेस निकालेगी 'मैं हूं अंबेडकर' पदयात्रा
अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने 'मैं हूं अंबेडकर' पदयात्रा निकालने की तैयारी की है। पदयात्रा 25 दिसंबर से 5 दिन तक 53 जिलों में निकाली जाएंगी। विरोध में निकाली जाने वाली पदयात्रा को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने जिलेवार प्रोग्राम जारी कर दिया है।
- 25 दिसंबर को दतिया, मुरैना, शिवपुरी, गुना, रतलाम, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, देवास और आगर में पदयात्रा निकाली जाएगी।
- 26 दिसंबर को भिंड, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी और खरगोन में पदयात्रा निकाली जाएगी।
- 27 दिसंबर को ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, रायसेन, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, विदिशा, बैतूल, होशंगाबाद में पदयात्रा निकाली जाएगी।
- 28 दिसंबर को हरदा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, निवाड़ी, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर में पदयात्रा निकाली जाएगी।
- 29 दिसंबर को मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मऊगंज, रीवा, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, सतना, उमरिया और अनूपपुर में पदयात्रा निकाली जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें