संविधान की प्रतियां लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायकों ने संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगें। 

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp congress MLA protest
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायकों ने संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगें। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी पर झूठा केस दर्ज किया गया। हम मांग करते हैं कि यह केस वापस लिया जाए।

MPPSC में गड़बड़ी का मामला

कांग्रेस विधायकों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया। इंदौर में पिछले दो दिनों से युवाओं द्वारा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है।

विधानसभा में शीतकालीन सत्र की खास बातें

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार : विपक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए टोटियां लेकर प्रदर्शन किया।
सात विधेयक पारित : सरकार ने विधानसभा में कुल सात विधेयक पारित कराए।
अमित शाह का बयान : केंद्रीय मंत्री के बयान पर विपक्ष ने लगातार दूसरे दिन हंगामा किया।
खाद संकट : खाद वितरण को लेकर सरकार से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया।

आदिवासी जमीन का मामला

सीधी जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आदिवासी वर्ग की जमीन खरीदने का मामला विधानसभा में उठा। मंत्री विजय शाह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जांच की जा रही है।

स्कूलों के अपग्रेडेशन पर सवाल

धार विधायक नीना वर्मा ने क्षेत्र के स्कूल भवनों की स्वीकृति को लेकर सवाल उठाए। मंत्री विजय शाह ने जवाब दिया कि इस सत्र में स्कूलों के अपग्रेडेशन की कोई योजना नहीं है।

FAQ

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में क्या प्रदर्शन किया?
उन्होंने संविधान की प्रतियां लेकर बीजेपी पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।
अमित शाह पर क्या आरोप लगाए गए हैं?
कांग्रेस का आरोप है कि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
MPPSC गड़बड़ी का क्या मामला है?
MPPSC परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी को लेकर इंदौर में प्रदर्शन हो रहा है।
जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप क्या है?
विपक्ष ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विधानसभा में प्रदर्शन किया।
आदिवासी जमीन के फर्जी प्रमाण पत्र का क्या मामला है?
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए आदिवासी जमीन खरीदने का मामला विधानसभा में उठा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MPPSC मध्यप्रदेश विधानसभा fake caste certificate Case Baba Saheb Ambedkar Ambedkar जल जीवन मिशन एमपी संविधान का अपमान