/sootr/media/media_files/2024/12/11/ZFEJaAizo2G2tG6Wf8CD.jpg)
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) सुमित्रा महाजन के परिवार पर हमला करने वाले आरोपी, बीजेपी नेता प्रताप करोसिया (जो पहले मप्र सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष होकर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रह चुके हैं) के भतीजे सौरभ करोसिया की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने एक अलग मुहिम शुरू कर दी है। करोसिया के मित्र मंडल में उनके समर्थन में जमकर मीम्स, रील, फोटो, मैसेज चल रहे हैं। उन्हें बब्बर शेर और वाल्मीकि गौरव जननायक बताया गया। वहीं निगम में कार्यरत एक दरोगा (सीएसआई) ने तो खुलकर चेतावनी ही दे डाली है।
'कमिशनर इस इलाके में एक ही पावरफुल है'
यह दरोगा पंकज धोलपुरे हैं। इन्होंने अपने मोबाइल नंबर पर वाट्सएप स्टेटस में एक रील अपलोड की है, जिसमें प्रताप करोसिया एक कमरे में बैठक लेते हुए दिख रहे हैं। वहीं, अमरीश पुरी की आवाज में डायलॉग आता है कि कमिशनर इस इलाके में एक ही आदमी पावरफुल है। इसे सीधे तौर पर पुलिस कमिशनर संतोष सिंह या फिर निगम कमिशनर शिवम वर्मा को चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
जमकर चल रहे समर्थन में संदेश
- करोसिया समाज के विविध मित्र मंडल में जिसमें मुख्य तौर पर उनके भजीजे अभिषेक करोसिया के नाम पर है वो सभी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। साथ ही इसमें उन्हें बीजेपी का दबंग नेता बताया गया है। साथ ही वाल्मीक गौरव जननायक कहा है।
- इसके अलावा इसमें लिखा है कि एक हवा से उनको हिलाना चाहते हो जिनकी खामोशी भी किसी तूफान से कम नहीं है।
- एक अन्य मैसेज लिखा है कि विरासत में मिली है वफादारी तभी तो फितरत में मक्कारी नहीं है, खुदा ने इसलिए रखा है रोशन चेहरा क्योंकि हमें डरने की बीमारी नहीं है।
- वहीं रील उन्हें बब्बर शेर बताते हुए कहा गया है कि जिसको आना है वह आए ज्वाला देख रोक कर दिखाए।
करोसिया परिवार में इन सभी की राजनीतिक दखल
- प्रताप करोसिया के चार अन्य भाई हैं, इसमें लीलाधर करोसिया, राजेश करोसिया, जितेंद्र करोसिया और लेखराज करोसिया हैं। प्रताप का बेटा निक्की करोसिया खुद बीजेपी नगर कमेटी में होकर मंत्री पद पर है और नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे का करीबी है।
- रोहित करोसिया भी उनका बेटा है जो जोन टू में सुपरवाइजर है और आरोप है कि यह भी कर्मचारियों पर दबाव बनाता है।
- एक और बेटा रवि करोसिया है जो केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन से जुड़ा हुआ है
- प्रताप के भाई जितेंद्र का बेटा है सौरभ करोसिया, जो ताई के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम पर हमला करने और पोते सिद्धार्थ पर हमला करने का मुख्य आरोपी है।
- प्रताप का एक भाई लीलाधर करोसिया है, जिनका बेटा अभिषेक करोसिया कांग्रेस पार्टी से जुड़ा होकर प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के करीबी है। एक अन्य बेटा अंकित करोसिया बीजेपी में शहीद भगत सिंह मंडल में मंत्री पद पर है। यह बीजेपी के कई अन्य नेताओं के करीबी है।
- प्रताप के एक और भाई राजेश करोसिया का बेटा करण करोसिया है, यह भी बीजेपी में ज्वाइन है। जबकि एक अन्य भाई प्रताप के लेखराज करोसिया है।
एक अधिकारी की छत्रछाया में खूब पनपे करोसिया
प्रताप करोसिया निगम में एक समय पॉवरफुल रहे अधिकारी के समय खूब पनपे, सफाई में वाल्मीकि समाज से काम लेने के लिए उन्होंने करोसिया को जमकर सपोर्ट किया। करोसिया ने साल 2016 में कई लोगों को सफाई काम से निकलवाया और बाद में उनकी शरण में आए। लोगों को वापस निगम में लगवाया, जिससे उनकी धाक जम गई। बाद में सफाई में लगातार नंबर वन आने के बाद तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सफाई कामगार आयोग का अध्यक्ष बना दिया। करोसिया से ही जुड़े लोग, समर्थक रैन बसेरा और सामुदायिक शौचालयों का संचालन करते हैं। इनकी खराब हालत और अनियमितताओं को लेकर महापौर परिषद की मंगलवार की बैठक में एमआईसी सदस्यों ने ही मामला उठाया और अप्रत्यक्ष तौर पर करोसिया पर आरोप लगाए।
प्रहलाद पटेल के साथ करण करोसिया
आठ टैंकर भी जुड़े
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोसिया परिवार के ही कुछ लोगों के आठ टैंकर निगम से जुड़े हुए हैं, जो खानापूर्ति के लिए चलते हैं और उनके भुगतान समय पर होते रहते हैं। इसी तरह कई धर्मशालाओं के संचालन, कब्जे, निर्माण को लेकर भी कई अनियमितताओं की शिकायतें होने की बात भी सामने आई है। हालांकि, राजनीतिक दबाव और वाल्मीकि समाज के नाम पर सारे मुद्दे दबा दिए गए।
इसलिए राजमोहल्ला में नहीं निकलने दिया जुलूस
राजमोहल्ला क्षेत्र में करोसिया परिवार का जमकर रसूख चलता है। इसलिए जब आजादनगर पुलिस टीआई नीरज मेढ़ा सौरभ करोसिया व अन्य आरोपियों बिट्टू धोलपुरे, गबरू पथरोड, मोहित घेघट को लेकर जुलूस निकालने के लिए पहुंचे तो करोसिया परिवार ने ऐसा करने से रोक दिया। पुलिस ने भी दबाव में आकर केवल 42 कदम उन्हें बगीचे के पास चलाकर वापस गाड़ी में बैठाकर जुलूस खत्म कर दिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक