/sootr/media/media_files/2025/08/04/corruption-accusations-gst-department-mp-transport-association-letter-indore-2025-08-04-13-26-42.jpg)
मप्र जीएसटी (स्टेट जीएसटी) विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। यह आरोप ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन दिल्ली द्वारा लगाए गए हैं। इन आरोपों को लेकर एसोसिएशन ने सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और जीएसटी कमिश्नर धनराजू एस को पत्र लिखा है। इस मामले में अब प्रतिनिधिमंडल बुधवार 6 अगस्त को कमिश्नर से मुलाकात करेगा।
यह आरोप लगाए गए हैं पत्र में
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक सचदेवा, प्रेसीडेंट राजेंद्र कपूर और सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि- जीएसटी विभाग द्वारा अपने इनफोर्समेंट पावर का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। अपने एसोसिएशन के कई सदस्यों के यह अनुभव रहे हैं और उनके जरिए यह बात हमारी जानकारी में आई है। इस संबंध में कई मैदानी रिपोर्ट आई है।
बड़े टैक्स चोरों को छोड़ा जा रहा, छोटों को पकड़ रहे
कपूर ने कहा कि हमारे पास शिकायतें हैं कि विभाग द्वारा बड़े आदतन टैक्स चोरों को तो बख्शा जा रहा है लेकिन छोटे व मध्यम करदाताओं पर पूरे पॉवर का मिसयूज किया जा रहा है। वाहनों को जीएसटी एक्ट के तहत जो चेक किया जाना चाहिए उसके परे जाकर काम हो रहा है। इसके बाद उनसे खुलकर गलत मांग की जाती है। ऐसा नहीं देने वालों को अनावश्यक परेशान किया जाता है, उन पर बेवजह की पेनल्टी थोपी जाती है।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को खतरा
एसोसिएशन ने कहा कि सीएम और मप्र शासन की जो ईज आफ डूइंग की मंशा है वह विभाग के कारण से खराब हो रही है। भ्रष्टाचार के कारण परिवहन मुश्किल हो रहा है जो कारोबार को नुकसान पहुंचा रहा है। पत्र में कहा गया है कि हमें आपके पारदर्शी शासन पर भरोसा है इसलिए यह बात आपके संज्ञान में लाए हैं, कृपया इस पर उचित और कठोर कार्रवाई की जाए।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
मप्र जीएसटी विभाग | MP GST scam