मप्र GST विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप, रिश्वत नहीं देने पर पेनल्टी लगाते हैं अधिकारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का पत्र

मध्य प्रदेश के GST विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिन्हें ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लगाया है। एसोसिएशन ने पत्र में क्या लिखा है... चलिए जानते हैं

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Corruption-Accusations-GST-Department-MP-Transport-Association-Letter-indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र जीएसटी (स्टेट जीएसटी) विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। यह आरोप ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन दिल्ली द्वारा लगाए गए हैं। इन आरोपों को लेकर एसोसिएशन ने सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और जीएसटी कमिश्नर धनराजू एस को पत्र लिखा है। इस मामले में अब प्रतिनिधिमंडल बुधवार 6 अगस्त को कमिश्नर से मुलाकात करेगा।

यह आरोप लगाए गए हैं पत्र में

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक सचदेवा, प्रेसीडेंट राजेंद्र कपूर और सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि- जीएसटी विभाग द्वारा अपने इनफोर्समेंट पावर का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। अपने एसोसिएशन के कई सदस्यों के यह अनुभव रहे हैं और उनके जरिए यह बात हमारी जानकारी में आई है। इस संबंध में कई मैदानी रिपोर्ट आई है।

खबर यह भी...इंदौर में मोयरा ग्रुप की 26 करोड़ ब्लैक मनी हो, GST की 17 करोड़ की चोरी, या फर्जी IT रिफंड, सभी में सीए के नाम

बड़े टैक्स चोरों को छोड़ा जा रहा, छोटों को पकड़ रहे

कपूर ने कहा कि हमारे पास शिकायतें हैं कि विभाग द्वारा बड़े आदतन टैक्स चोरों को तो बख्शा जा रहा है लेकिन छोटे व मध्यम करदाताओं पर पूरे पॉवर का मिसयूज किया जा रहा है। वाहनों को जीएसटी एक्ट के तहत जो चेक किया जाना चाहिए उसके परे जाकर काम हो रहा है। इसके बाद उनसे खुलकर गलत मांग की जाती है। ऐसा नहीं देने वालों को अनावश्यक परेशान किया जाता है, उन पर बेवजह की पेनल्टी थोपी जाती है।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को खतरा

एसोसिएशन ने कहा कि सीएम और मप्र शासन की जो ईज आफ डूइंग की मंशा है वह विभाग के कारण से खराब हो रही है। भ्रष्टाचार के कारण परिवहन मुश्किल हो रहा है जो कारोबार को नुकसान पहुंचा रहा है। पत्र में कहा गया है कि हमें आपके पारदर्शी शासन पर भरोसा है इसलिए यह बात आपके संज्ञान में लाए हैं, कृपया इस पर उचित और कठोर कार्रवाई की जाए।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मप्र जीएसटी विभाग | MP GST scam‍

 

मोहन यादव मप्र शासन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा धनराजू एस मप्र जीएसटी विभाग MP GST scam