3 करोड़ से बनेगा भोपाल में देश का पहला यूनानी हम्माम, बाथ थेरेपी से दूर होगा मोटापा

राजधानी भोपाल को जल्द ही यूनानी हम्माम की सौगात मिलने जा रही है। इस आधुनिक यूनानी हम्माम में मोटापे, मधुमेह जैसी बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इस हम्माम का निर्माण का प्रस्ताव शासकीय यूनानी चिकित्सा काॅलेज द्वारा 3 करोड रूपए का प्रस्ताव बनाया गया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
बीमारियों से मुक्ति दिलाएगा यूनानी हम्माम

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेशः राजधानी भोपाल को जल्द ही यूनानी हम्माम की सौगात मिलने जा रही है। इस आधूनिक यूनानी हम्माम में मोटापे, मधुमेह जैसी बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इस हम्माम का निर्माण का प्रस्ताव शासकीय यूनानी चिकित्सा काॅलेज द्वारा बनाया गया है।

कालियासोत क्षेत्र में स्थित हकीम सैयद जियाउल हसन यूनानी चिकित्सा काॅलेज द्वारा प्रस्तावित आधूनिक यूनानी हम्माम के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर आयुष विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। 

हीट बाथ थेरेपी सिस्टम पर काम करेगा हम्माम

यूनानी चिकित्सा में गर्म और ठंडे पानी से बाथ थेरेपी की जाती है। नबाबी दौर में भी भोपाल में हम्मामों का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता था। यूनानी चिकित्सक इस आधूनिक यूनानी हम्माम की मदद से यहां मोटापे, मधुमेह, त्वचा रोग सहित अन्य बीमारियों का उपचार करेंगे। यह यूनानी बाथ थेरेपी सेंटर मध्यप्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का अपने तरह का पहला सेंटर होगा। 

यह खबरें भी पढे़...

एक नहीं, तीन ऑडिशन के बाद मिली Genelia Deshmukh को सितारे जमीन पर

लव हो या अरेंज, शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल

आधुनिक हम्माम में होंगे अलग-अलग तापमान वाले कमरे

यूनानी काॅलेज द्वारा प्रस्तावित इस यूनानी हम्माम या यूनानी बाथ थेरेपी सेंटर में तापमान के उतार-चढ़ाव के माध्यम से उपचार किया जाएगा। प्रस्तावित बाथ थेरेपी सेंटर तीन अलग-अलग कमरों वाला होगा। प्रत्येक कमरे का अलग तापमान रहेगा। यह तापमान 35 डिग्री से 50 डिग्री के बीच रखा जाएगा। यहां भटटी वाले स्नानागार व थेरेपी रूम भी मौजूद होंगे। 

यह खबरें भी पढे़...

SGPGI Recruitment 2025 : मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर बनने का मौका, जल्दी करें आवेदन

Kannappa का हुआ ट्रेलर रिलीज, प्रभास के रूद्र अवतार और अक्षय की शिव महिमा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

नबावी दौर के हम्मामों से मिली प्रेरणा

इस यूनानी बाथ थेरेपी सेंटर का निर्माण राजधानी भोपाल में नबावी दौर में संचालित होने वाले हम्मामों से प्रेरणा ली गई है। यूनानी काॅलेज के विशेषज्ञों ने राजधानी के पुराने हम्मामों पर रिसर्च कर इस सेंटर का माॅडल बनाया है। इसे पुरानी परंपरा और आधुनिक संसाधनों को जोड़कर बनाया जाएगा। इसमें भाप और तापमान नियंत्रण की सहायता से चिकित्सक उपचार करेंगे। इस आधुनिक हम्माम को लेकर यूनानी काॅलेज के रीडर डाॅ. मेहफूज उर रहमान ने बताया कि पुरातन हम्माम चिकित्सा को अब आधुनिक और तकनीक से जोड़कर इसे लोगों के उपचार के लिए उपयोग करने की योजना है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भोपाल मध्य प्रदेश तापमान निर्माण चिकित्सक यूनानी मधुमेह