मध्य प्रदेश से शहडोल ( Shahdol ) जिले में कुछ सपेरों ने सांपों ( Snakes ) को पकड़ा और कई दिनों तक उन्हें भूखा रखा। क्रूर सपेरे यहीं नहीं रुके, बाद में उन्होंने सांपों के दांत तोड़ दिए और फिर उनके मुंह को फेवीक्विक ( Feviquick ) से चिपका दिया। मामले की सूचना होने पर वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और 4 सपेरों को गिरफ्तार ( Arrested) कर जेल भेज दिया।
- गर्भकाल …
- मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
- कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
- आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
- इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
चंद पैसे कमाने के लालच में की क्रूरता
बताया जा रहा है सपेरों ने चंद पैसे कमाने के लालच में इस क्रूरता को अंजाम दिया है। सपेरे इन सांपों को पिटारे में बंद कर गली-गली घूमते थे और लोगों को दिखाकर इसके जरिए कमाई करते थे। कुछ लोगों ने इन सांपों पर ध्यान दिया और सपेरों के चंगुल से इन्हें मुक्त कराया। साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी।
दांत तोड़कर कई दिन भूखा रखा, मुंह पर लगाया फेवीक्विक
लोगों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सपेरों ने पहले सांपों के दांत तोड़े और फिर उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा। उन्होंने कहा कि बाद में सपेरों ने सांपों के मुंह को फेवीक्विक से बंद कर दिया ताकि उनसे कोई खतरा न हो। पूरे मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने सपेरों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।
कई सांप किए गए जब्त
इस पूरे मामले पर दक्षिण शहडोल वन मंडलाधिकारी ( Forest Divisional Officer ) श्रद्धा पेंद्रे का कहना है उन्हें स्थानीय लोगों के जरिए सांपों के साथ की गई क्रूरता की जानकारी मिली। इसके बाद ही चारों सपेरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सपेरों के पास से 6 इंडियन कोबरा और सैंड बोआ सांप जब्त किए गए थे जिन्हें बाद में जंगल में छोड़ दिया गया है। आपको बता दें कि मंडलाधिकारी ने सांपों के मुंह पर फेवीक्विक लगाने की बात से इनकार किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक