CS जैन ही बोल दिए भर्ती में तीन-तीन साल क्यों, UPSC जैसा हो कैलेंडर

90 घंटे चले युवाओं के आंदोलन के बाद खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया और इसके बाद सीएस अनुराग जैन भी एक्शन मोड में आए और विभागों की सोमवार को बैठक ली।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएससी के बाहर 90 घंटे चले युवाओं के आंदोलन के बाद काफी बातों पर सहमति बनी है। खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया और इसके बाद सीएस अनुराग जैन भी एक्शन मोड में आए और विभागों की सोमवार को बैठक ली। यह बैठक सीएम की मंशानुसार एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती को लेकर थी, जिसे लेकर विभाग संजीदा नहीं है और समय पर रिक्त पदों की जानकारी नहीं भेजते हैं।

बैठक में क्या बोले सीएस 

सीएस जैन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आखिर यूपीएससी जैसा एक साल का भर्ती कैलेंडर क्यों नहीं होता है जिसमें परीक्षा, रिजल्ट और भर्ती सभी तय समय में हो जाता है। उन्होंने विभागों के प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारियों से कहा कि यदि आप लोगों की भर्ती में तीन-तीन साल लगे, आपको इंतजार करना पड़े तो कैसा लगेगा। भर्ती अभियान की तरह नहीं बल्कि नियमित होना चाहिए। सभी विभागों को चाहिए कि वह भर्ती एजेंसी को रिक्त पदों की जानकारी नियमित भेजे। भर्ती एजेंसी पीएससी, ईएसबी को भी चाहिए कि वह पूरा कैलेंडर जारी करते हुए भर्ती करें।

thesootr

thesootr

पीएससी की कोई भी परीक्षा दो साल से कम में नहीं

वहीं बात हम पीएससी की करें तो उनका परीक्षा, रिजल्ट और भर्ती प्रक्रिया का समय दो साल से कम होता ही नहीं है। साल 2023 की मेन्स का रिजल्ट नौ माह से रुका हुआ है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 की विज्ञप्ति है और अब जाकर इंटरव्यू शुरू हुए हैं और यह भर्ती साल 2025 में जाकर ही पूरी हो सकेगी। हालांकि कुछ विषयों में तो इस पर भी संदेह है क्योंकि उनके इंटरव्यू ही आयोग द्वार जारी शेड्यूल में नहीं है। 

ऐसे बदलता गया आयोग का 2023 के लिए शेड्यूल

आयोग ने आनन-फानन में विरोध के बीच में 2023 की मेन्स मार्च 2024 में कराई, इंटरव्यू अगस्त 2024 में प्रस्तावित किया। फिर सितंबर में जो शेड्यूल बताया इसमें इसका इंटरव्यू मार्च-अप्रैल 2025 में बताए गए और फिर अब जो ताजा शेड्यूल जारी किया इसमें जुलाई-अगस्त 2025 में इंटरव्यू बताया हैं। हालांकि अभी नौ माह में भी मेन्स का रिजल्ट नहीं आया है।

sankalp 2025

ऐसे दो साल में हो रहा एक परीक्षा शेड्यूल 

हाल के समय में पीएससी ने 2020, 2021 के अंतिम रिजल्ट जारी कर भर्ती की है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 तो एक अलग केस था जिसमें चार साल लग गए। वहीं 2022 की परीक्षा के इंटरव्यू चल रहे हैं। माना जा रहा है कि जनवरी में इसका अंतिम रिजल्ट जारी होगा। यानी दो साल से ज्यादा समय में इसकी भर्ती पूरी होगी।

राज्य सेवा परीक्षा 2020

इसकी प्री परीक्षा जुलाई 2021 में हुई, इसका रिजल्ट जनवरी 2022 में आया और फिर मेन्स अप्रैल में हुई और इसका रिजल्ट नौ माह बाद फरवरी 2023 में आया। अप्रैल-मई 2023 में इंटरव्यू हुए और जून 2023 में अंतिम भर्ती रिजल्ट आया।… करीब दो साल में शेड्यूल पूरा हुआ

राज्य सेवा परीक्षा 2021

इसकी प्री दिसंबर 2023 में हुई, रिजल्ट जनवरी 2024 में आया और मेन्स जुलाई में होकर उसका रिजल्ट चार माह में नवंबर 2023 में जारी हुआ। इंटरव्य अप्रैल-मई 2024 में होकर जून 2024 मे अंतिम रिजल्ट आया। यह परीक्षा शेड्यूल करीब डेढ़ साल में पूरा हुआ, जो हाल के समय में सबसे तेज था। 

राज्य सेवा परीक्षा 2022

इसकी प्री मार्च 2023 में हुई, रिजल्ट जुलाई में आया, मेन्स जनवरी 2024 में हुई और इसका रिजल्ट करीब पांच माह में 7 जून 2024 को जारी हुआ। लेकिन इसके बाद इंटरव्यू चल रहे हैं। दिसंबर-जनवरी में होंगे। रिजल्ट जनवरी अंत में संभावित। यानी शेड्यूल पूरा होने में करीब-करीब दो साल लग जाएंगे।

राज्य सेवा परीक्षा 2023

इसकी प्री दिसंबर 2023 में हुई और 18 जनवरी 2024 में ही रिजल्ट आया और फिर विरोध, आंदोलन के बीच सबसे कम समय देकर आयोग ने जिद में 11 मार्च से ही मेन्स भी करा दी। प्री रिजल्ट के 55 दिन बाद ही मेन्स हो गई लेकिन रिजल्ट नौ माह में भी नहीं आया और अब सात जनवरी 2025 के हाईकोर्ट सुनवाई पर रिजल्ट का भविष्य तय होगा। जुलाई-अगस्त 2025 में इंटरव्यू शेड्यूल बताया गया है यानी भर्ती सितंबर माह से पहले नहीं होगी, यानी यह भी दो साल से पहले नहीं होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

राज्य सेवा परीक्षा 2023 मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 MP News राज्य सेवा परीक्षा 2022 UPSC सीएस अनुराग जैन राज्य सेवा परीक्षा 2021 Senior IAS Anurag Jain MPPSC मध्य प्रदेश समाचार मोहन यादव