गुटखा किंग के नाम से पहचान रखने वाले किशोर वाधवानी के दैनिक समाचार पत्र दबंग दुनिया के एडिटोरियल के 20 कर्मचारी परेशान हैं। इन्हें 16 महीने से वेतन नहीं मिला है। अब इस मामले में उन्होंने काम बंद कर दिया है और सभी अधिकारियों से वेतन दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए औपचारिक तौर पर कलेक्टर आशीष सिंह से भी मुलाकात कर शिकायत की है और वेतन दिलाने की मांग की है।
शिकायत पत्र में यह लिखा है
कर्मचारियों द्वारा इंदौर पुलिस कमिश्नर, इंदौर कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के नाम दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि- हम सभी दबंग दुनिया के चेयरमैन किशोर वाधवानी से परेशान हो चुके हैं। कोरोना काल के दौरान जीएसटी चोरी में वाधवानी को जेल भेजा गया, जिसके कारण सभी कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद से ही आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द दिया जाएगा। हमारा 16 माह का वेतन बकाया हो चुका है। हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।
दिवाली के दिन भी किया था प्रदर्शन
इससे पहले कर्मचारियों ने लगातार प्रबंधन से वेतन की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो दिवाली के दिन भी वह उनके बंगले पर वेतन मांगने पहुंचे। लेकिन तब आश्वासन दिया गया कि वह पूजा के लिए दफ्तर आएंगे तब इसका निराकरण किया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि फिर दबाव के बाद केवल एक माह का वेतन दिया गया, लेकिन पुराना वेतन बकाया है। कर्मचारियों ने कहा कि वाधवानी के अन्य संस्थानों को नियमित वेतन जा रहा है लेकिन समाचार पत्र में ही वेतन नहीं दिया जा रहा है। दो माह से अखबार का प्रकाशन बंद है और केवल ई प्रकाशन चल रहा था और वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया, इसके बाद सात दिन से ई प्रकाशन भी बंद है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें