इंदौर कलेक्टोरेट की कॉलोनी सेल खासी सक्रिय है। सभी एसडीएम, ग्राहक बनकर घूम रहे हैं और बिना रेरा पंजीयन, मंजूरी वाले प्रोजेक्ट के हो रहे सौदों को रोक रहे हैं औऱ् कार्रवाई कर रहे हैं। हाल ही में एक अधिकारी ने सांसद शंकर लालवानी के मालवा उत्सव में जाकर एक स्टाल को बंद कराया जिसमें वह बिना रेरा मंजूर प्रोजेक्ट की बुकिंग कर रहा था। लेकिन इंदौर में 14 से 16 जून तक अभय प्रशाल में दैनिक भास्कर का मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो चला, इसमें जमकर बना रेरा प्रोजेक्ट के सौदे की डील की गई। यहां पर कई दलाल घूमते रहे और उन्होंने जमकर इन सौदों को लेकर बात की। द सूत्र ने इस दौरान पूरे मेले में कई स्टॉल पर जाकर बात की।
ओमेक्स का प्रोजेक्ट 4, में अभी कच्ची जमीन, 70 फीसदी बुक
ओमेक्स ग्रुप- क्या देखना चाहते हैं आप
संवाददाता- कोई प्रोजेक्ट जिसमें अभी कम राशि लगी, किश्तों में दे सकें।
ओमेक्स ग्रुप- हमारा प्रोजेक्ट सुपर कॉरिडोर पर सोनगीर में हैं। ओमेक्स 4, यहां देख सकते हैं, आनंद लोक नाम से आ रहा है
संवाददाता- क्या है रेट, बुकिंग का कैसा क्या है
ओमेक्स ग्रुप- प्लाट साइज 1150 वर्गफीट है, रेट 4000 रुपए प्रति वर्गफीट है। बुकिंग का 50 फीसदी अभी देना होगा
संवाददाता- अभी क्या विकास मंजूरी, रेरा हुआ क्या
ओमेक्स ग्रुप- नहीं अभी कुछ भी नहीं हुआ, यह हमारा नक्शा है
संवाददाता- तो इसमें से कोई भी ले सकते हैं क्या
ओमेक्स ग्रुप- नहीं 250 प्लाट है और इसमें से 150 बिक गए हैं. केवल 50-60 ही बचे हैं
संवाददाता- पेमेंट कैसे होगा
ओमेक्स ग्रुप- 50 फीसदी सेल्फ देना होगी, इसमें अभी होमलोन नहीं होगा, प्रोजेक्ट पूरा होने में दो-ढाई साल लगेंगे।
एक अन्य स्ट़ॉल पर गए तो बताया- रेरा आने वाली है अभी बुक कर लो
वहीं हमने फिर वहीं लगे एक और स्टॉल मिलन हाईट्स पर जाकर पता किया। तो वहां बैठे व्यक्ति ने एक प्रोजेक्ट बताया। इसमें अभी रेट 6000 रुपए औऱ् कार्नर वाले का रेट 6600 रुपए बताया। रेरा का पूछा तो बताया कि विकास मंजूरी हो चुकी है, बस एक-दो महीने में रेरा नंबर आ जाएगा। फिर आप कभी भी रजिस्ट्री करा सकते हैं। आप वहीं ऑफिस आ जाइए आपको प्रोजेक्ट साइट दिखा देंगे, बुक कर लीजिएगा।
दो एजेंट बोले आप दफ्तर आ जाओ बढ़िया मुनाफा करा देंगे
वहीं एक अन्य एसओएस ग्रुप जो रूद्राक्ष के नाम से प्रोजेक्ट लाता है। वहां बात की तो उन्होंने खुलकर कच्चे प्रोजेक्ट की जानकारी देना शुरू कर दिया।
एसओएस रूद्राक्ष ग्रुप- आप क्या देख रहे हैं
संवाददाता- हम कोई प्री लांचिंग वाला प्रोजेक्ट देख रहे हैं, जिसमें निवेश कर सकें
ग्रुप- आप पांच मिनट दीजिए मेरे साथ बैठिए, आपको बढ़िया मुनाफा करा दूंगा
संवाददाता- ठीक है बताइए, मेरा प्लान दो प्लाट में निवेश करने का है, एक साल में बाहर होना है
ग्रुप- सबसे बढ़िया सांवेर रोड पर है, दो प्रोजेक्ट हैं यहां पर, बुकिंग के लिए केवल 30 फीसदी राशि ही देना होगी
संवाददाता- फिर बाकी और मैं कब बाहर आ सकूंगा
ग्रुप- अभी तो विकास मंजूरी, रेरा आने में समय लगेगा। अभी बुकिंग कर लीजिए, 30-40 फीसदी राशि कर दीजिए, एक साल में ही आपको करीब हजार रुपए वर्गफीट का फायदा हो जाएगा। फिर आराम से बाहर हो जाना।
संवाददाता- और कोई प्रोजेक्ट, कम रेंज वाले
ग्रुप- आप ऑफिस आ जाइए, आपको विजिट करा देता हूं, कई सारे प्रोजेक्ट है जिसमें अभी प्री लांचिंग में सौदे करके मुनाफा करा दूंगा।
सांवेर रोड पर सबसे ज्यादा सौदे, अभी अधिकारी बने थे हीरो
सांवेर रोड पर इन दिनों इंदौर-उज्जैन फोरलेन व अन्य विकास काम देखते हुए किसानों से कच्चे में जमीन सौदे करते हुए जमकर कॉलोनियां काटी जा रही है, जिनमें अभी विकास मंजूरी से लेकर रेरा आने में एक-दो साल का समय लगेगा। तीन दिन पहले सांवेर के एसडीएम अजीत श्रीवास्तव ने बाइस के घूमकर प्री लांचिंग बुकिंग वालों के स्टॉल हटवाए थे और कार्रवाई की थी। लेकिन सौदे लगातार जारी है।
बिल्डर संजय दासौद भी यहीं रसीद पर कर रहे बुकिंग
सांवेर रोड पर ही बिल्डर संजय दासौद की आ रही शिवनगरी में भी जमकर सौदे हो रहे हैं। यहां पर रसीद पर सौदे हुए हैं और बुकिंग एमाउंट लिया गया है। द सूत्र के पास यह रसीद मौजूद है। इसमें बिल्डर द्वारा एक खेल किया गया है, बुकिंग रसीद में प्रोजेक्ट का नाम नहीं लिखा, क्योंकि यदि शिकायत हुई तो इसे रेरा नंबर वाले प्रोजेक्ट की बुकिंग दिखा सकेंगे और इस तरह गली से बच जाएंगे। उनके इस प्रोजेक्ट में भी आधे प्लॉट बुक हो चुके हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक