/sootr/media/media_files/2025/04/22/Q97PODxQb5qs8nFkGNWl.jpg)
भोपाल रेल मंडल के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा अब उनके और करीब आ गई है। IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 9 जून 2025 को इंदौर से दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी, और यह ट्रेन रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों से भी होकर गुजरेगी। इससे इन दोनों स्टेशनों के यात्रियों को यात्रा का सीधा लाभ मिलेगा।
मध्यप्रदेश के आठ स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होकर अपने दक्षिण भारत (dakshin darshan yatra) के गंतव्यों की ओर जाएगी। यात्री अपने नजदीकी स्टेशनों से इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं और पूरे सफर का आनंद ले सकते हैं। खास बात ये है कि भोपाल मंडल के यात्रियों के लिए अब दक्षिण भारत की (यानी मदुरई, कन्याकुमारी, रामेश्वरम यात्रा) ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी।
दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का होगा दर्शन
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior Divisional Commercial Manager) सौरभ कटारिया ने जानकारी दी कि यह यात्रा तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम जैसे प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थलों का दर्शन कराएगी। यात्रा की अवधि 9 रात और 10 दिन की होगी।
यात्रियों के लिए तीन तरह के किराया पैकेज
इस यात्रा के लिए तीन श्रेणियों में किराया निर्धारित किया गया है:
₹18 हजार प्रति व्यक्ति – स्लीपर (इकॉनॉमी श्रेणी)
₹29 हजार प्रति व्यक्ति – 3AC (स्टैंडर्ड श्रेणी)
₹38 हजार प्रति व्यक्ति – 2AC (कम्फर्ट श्रेणी)
ये दरें comprehensive पैकेज के अंतर्गत हैं।
बुकिंग कहां और कैसे करें?
यात्रा में शामिल होने के इच्छुक यात्री अपनी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से करा सकते हैं। साथ ही, भोपाल, इटारसी, या जबलपुर स्थित IRCTC कार्यालयों में भी संपर्क किया जा सकता है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें