पत्रकार से मारपीट करने पर बीजेपी विधायक के बेटे और भतीजे पर केस दर्ज

दमोह में भाजपा विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंस खटीक और भतीजे कल्लू खटीक पर पत्रकार से मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ। हादसे में विधायक के पालतू कुत्ते की मौत का वीडियो बना रहे पत्रकार से विवाद हुआ।

author-image
Rohit Sahu
New Update
bjp mla son
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दमोह की हटा विधानसभा से बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक अपने के बेटे के कारण चर्चा में आ गईं। विधायक के बेटे प्रिंस खटीक और भतीजे कल्लू खटीक पर पत्रकार से मारपीट करने के मामले में केस दर्ज हुआ है। दोनों ने एक मीडिया कर्मी के साथ मारपीट करने के बाद और धमकी दी थी। घटना के बाद हटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

ये है पूरा विवाद

यह विवाद शुक्रवार की एक घटना से शुरू हुआ। दरअसल शुक्रवार को एक हादसे में प्रिंस खटीक के कुत्ते की मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्साए प्रिंस ने भतीजे के साथ मिलकर एक कार में तोड़फोड़ कर दी थी। तोड़फोड़ का वीडियो एक मीडिया कर्मी बना रहा था। वीडियो शूट करता देख विधायक पुत्र प्रिंस और भतीजा कल्लू भड़क गए। दोनों ने मीडिया कर्मी जितेंद्र गौतम से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

धमकी के बाद पत्रकारों ने धरना दिया 

घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिए थे लेकिन तत्काल FIR दर्ज नहीं हुई। प्राथमिकी दर्ज न होने से नाराज पत्रकारों ने अंबेडकर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दबाव के बाद पुलिस ने भाजपा विधायक के बेटे और भतीजे पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

विधायक उमा खटीक ने दी ये सफाई

हटा विधायक उमा देवी खटीक का कहना है कि पत्रकार को सिर्फ कवरेज करने से मना किया गया था। इसके बाद उनके नाती और भतीजे पत्रकार से माफी मांग चुके हैं। वहीं एएसपी संदीप मिश्रा ने धरने के बाद पत्रकारों का ज्ञापन लिया और दो दिन में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया था। मामले में अब केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें...दमोह में नशे में धुत ASI की गुंडागर्दी: महिला और बच्चों को भी नहीं, SP ने किया लाइन अटैच

ये विधायक पुत्र भी दिखा चुके सत्ता की धौंस

सत्ता की धौंस दिखाने का एक और मामला एक महीने पहले देवास से सामने आया था। इस मामले में विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर मारपीट के आरोप लगे थे। दरअसल 11 अप्रैल की रात रुद्राक्ष अपने साथियों संग माता टेकुरी मंदिर पहुंचा था।  मंदिर बंद था लेकिन उसने जबरन पट खुलवाने की मांग की। इस विवाद में पुजारी के बेटे से मारपीट और गालीगलौज की गई। बाद में मामला थाने पहुंचा बाद में माफी मांगने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

हटा विधायक उमा खटीक | MP News

MP News पत्रकार से मारपीट उमा देवी खटीक हटा विधायक उमा खटीक गोलू शुक्ला