New Update
/sootr/media/media_files/K577JBqORfbijh8oE20Q.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दमोह जिला अस्पताल प्रबंधन का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक वार्ड बॉय, घायल युवक को स्ट्रेचर से सीमेंट की बेंच पर पटकता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। कहा जा रहा है कि घायल युवक शराब के नशे में था। ( damoh district hospital )
अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में घायल युवक भवानी साहू को एक कर्मचारी स्ट्रेचर से सीमेंट की बेंच पर पटकते दिख रहा है। घायल भवानी साहू के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल के वार्ड बॉय ने उसके साथ बर्बरता करते हुए अस्पताल में बनी एक सीमेंट की बेंच पर लाकर पटक दिया। वहीं सीएमएचओ ने इस मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।
मध्य प्रदेश के दमोह जिला अस्पताल से एक CCTV सामने आया है, जहां अस्पताल कर्मी घायल मरीज को स्ट्रेचर से पटकते नजर आ रहें हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच के आदेश दिए गए हैं।
— TheSootr (@TheSootr) May 21, 2024
.
.
.#madhyapradesh #damoh #Hospital #viralvideo #CCTV #latestnews #MPNews #TheSootr pic.twitter.com/h0bdfsBjPu
वहीं अस्पताल वार्ड बॉय रोहित ने सफाई देते हुए कहा कि जो युवक भवानी साहू अस्पताल में इलाज करवाने आया था, वो शराब के नशे में था। वह इलाज करते समय सभी से गाली गलौज कर रहा था। इलाज होने के बाद उसे बाहर लाकर बेंच पर लिटा रहे थे, इस दौरान हाथ स्लिप हो गया और वह स्ट्रेचर से सीमेंट की बेंच पर गिर गया। घायल युवक का वजन ज्यादा था। आगे रोहित ने बताया कि ये युवक आए दिन अस्पताल में शराब के नशे में भर्ती हो जाता है। जिस दिन का यह घटनाक्रम है, उस रात 8 बजे वो अपनी पत्नी के साथ भर्ती होने आया था, लेकिन फिर वापस चला गया था। बाद में रात में करीब 2 बजे एक्सीडेंट होने के बाद वह फिर से अस्पताल आया था। हमने उसका पूरा इलाज किया था और फिर बाहर बेंच पर लिटा दिया था।