टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे और मां भावना पांडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे और उनकी मां भावना पांडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत फैजान अंसारी नाम के शख्स ने दर्ज कराई है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Chahat Pandey Bhavna
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चाहत पांडे के परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे और उनकी मां भावना पांडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत फैजान अंसारी नाम के शख्स ने दर्ज कराई है। फैजान ने मुंबई से आकर दमोह में एसपी दमोह को लिखित शिकायत दी है। फैजान का अरोप है कि चाहत ने उन्हे धमकी दी है। शिकायत में ऊर्फी जावेद, राखी सावंत, एल्विश यादव, मुनव्वर फारुखी का भी उदाहरण दिया है।

कौन है चाहत पांडे

हाल ही में कर्लस के इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें एक लड़की अपने मेहंदी लगे हाथों से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है और कहती है, ‘मैं अपना मायका छोड़कर अपने प्रेमी के घर आ रही हूं. बिग बॉस जी, मैं आपका इंतजार करूंगी। उनके इस बयान ने फैन्स की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। फैन्स ने अंदाजा लगा लिया कि ये चाहत पांडे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं चाहत पांडे? जो एक एक्टर से राजनेता बन गई हैं. इतना ही नहीं वो अपने स्टाइल के साथ-साथ विवादों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं।

टीवी शो 'पवित्र बंधन' से अपने करियर की शुरुआत

चाहत पांडे टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साल 2016 में टीवी शो 'पवित्र बंधन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई मशहूर टीवी शोज में काम किया। इनमें 'नथ जेवर या जंजीर', 'हमारी बहू सिल्क', 'नागिन 2' और 'तेनाली रामा' जैसे शोज शामिल हैं. चाहत अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए भी जानी जाती हैं और उनके फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं। हालांकि, उन्होंने कई बड़े मौके भी गंवाए हैं। जैसे स्टार प्लस का मशहूर शो 'राधा कृष्ण'।

दमोह विधानसभा से लड़ा चुनाव लड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत को 'राधा कृष्ण' शो में राधा का रोल मिला था, लेकिन किसी कारणवश वह शो नहीं कर पाईं और उनकी जगह मल्लिका सिंह को कास्ट किया गया। यह मौका उनके करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट हो सकता था। हालांकि, टीवी के साथ-साथ उन्होंने राजनीति की दुनिया में भी नाम कमाने की कोशिश की। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा और 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दमोह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी।

2020 में जा चुकी हैं जेल

टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ चाहत पांडे का नाम कई विवादों से भी जुड़ा है। साल 2020 में उन पर अपने मामा के घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगा था। इस घटना के बाद पुलिस ने चाहत को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन वो पहले ही वहां से भाग चुकी थीं। बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया और इस वजह से चाहत को जेल भी जाना पड़ा। लेकिन इन तमाम विवादों के बावजूद चाहत ने हार नहीं मानी और इंडस्ट्री में अपना करियर बनाती रहीं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहचान भी बनाई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश दमोह न्यूज चाहत पांडेय एमपी हिंदी न्यूज Chahat Pandey