लाड़ली बहनों को है मोहन सरकार से 1500 रुपए का इंतजार, क्या अबकी बार बढ़कर आएंगे पैसे ?

लाड़ली बहना योजना की 15 वीं किस्त का बहनों को इंतजार है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या अबकी बार मोहन सरकार बहनों का पैसा 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए करेंगी...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-22T232125.781
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी की लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों को रक्षाबंधन में बड़ा तोहफा मिल सकता है। मंगलवार यानी 23 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक फैसला लिया जा सकता है। खबर है कि कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि बढ़ाई जा सकती है। 

बहनों को मोहन सरकार से उम्मीद

साल 2023 में रक्षाबंधन पर तत्कालीन शिवराज सरकार ने लाड़ली बहनों की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था। अब लाड़ली बहनों को मोहन सरकार से भी उम्मीद है कि वह योजना में मिलने वाले 1250 रुपए को बढ़ाकर 1500 रुपए कर देंगे।

बढ़कर आ सकती है बहनों की राशि

इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। रक्षाबंधन के पहले ही 15वीं किस्त मोहन सरकार बहनों के खाते में पैसे डाल देगी। खबरें है कि अबकी बार सीएम मोहन लाड़ली बहनों के खाते में पैसे बढ़ाकर ट्रांसफर कर सकते हैं। 

तत्कालीन शिवराज सरकार ने दिया था रक्षाबंधन में तोहफा

इससे पूर्व शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को मिलने वाले 1000 रुपए को साल 2023 में रक्षाबंधन के दौरान 1250 रुपए कर दिया था। लगभग हर महीने बहनों के लाते में 1250 रुपए खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि मोहन सरकार रक्षाबंधन पर बड़ा गिफ्ट देकर इस राशि को 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर देगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मप्र में लाड़ली बहना योजना एमपी लाड़ली बहना योजना