MPPSC मेंस 2023 की तारीख बढ़ाने की मांग पर आया फैसला

MPPSC मेंस 2023 की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर को भी कोई फैसला नहीं हो सका। आयोग के चेयरमैन डॉ राजेश लाल मेहरा के साथ बोर्ड के अन्य सदस्य, अधिकारियों की देर शाम लंबी बैठक चली, लेकिन यही बात उठी की एक परीक्षा के कारण कई परीक्षाओं का शेड्यूल बिगड़ जाएगा।

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update
mppsc

MPPSC मेंस 2023 की तारीख बढ़ाने की मांग पर आया फैसला

MPPSC मेंस 2023 की तारीख बढ़ाने की मांग पर आया फैसला 

राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर को भी कोई फैसला नहीं हो सका। आयोग के चेयरमैन ड़ॉ. राजेश लाल मेहरा के साथ बोर्ड के अन्य सदस्य, अधिकारियों की देर शाम लंबी बैठक चली, लेकिन यही बात उठी की एक परीक्षा के कारण कई परीक्षाओं का शेड्यूल बिगड़ जाएगा। इसलिए इन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाए। आयोग के पास जहां तारीख बढ़ाने की मांग है तो वहीं अधिकांश ईमेल के जरिए संदेश इसे नहीं बढ़ाने को लेकर भी हैं। आयोग कोई ऐसा रास्ता नहीं निकाल पाया कि यदि मेंस की तारीख बढ़ाएं तो इससे अधिक परीक्षाएं डिस्टर्ब नहीं हो। इसलिए मोटे तौर पर अभी यही है कि परीक्षा आगे नहीं बढाई जाए। फिर भी उम्मीदवारों के हित में चेयरमैन ने सभी सदस्यों से कहा कि एक बार फिर सभी डाटा लेकर सोमवार को बैठक करेंगे और फिर उसी दिन अंतिम सूचना भी औपचारिक तौर पर जारी कर दी जाएगी। उधर कुछ आंदोलनकारी उम्मीदवारों ने आयोग के पास काफी आपत्तिजनक संदेश भेजे हैं और धमकाने के अंदाज में कहा है कि तारीख आगे बढ़ाई जाए। इस तरह के संदेशों को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। फिर भी आयोग लगातार रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है इसलिए अब एक बार फिर सोमवार को बैठक करेगा और अंतिम फैसला ले लेगा। पिछली बैठक में इस बात का मुद्दा उठा था कि लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा अप्रैल, मई में कराना मुश्किल होगा, जिस वजह से परीक्षा जून में चली जाएगी। क्योंकि जिस तरह 90 दिन की मांग है तो वह फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में भी परीक्षा रखकर कुछ नहीं होगा, तब तक 90 दिन हो नहीं रहे हैं। ऐसे में मामला फिर वहीं का वहीं रहेगा। 

ये वीडियो भी देखें...

MPPSC मेंस 2023 की तारीख पर नहीं निकला फैसला, आज फिर होगी बैठक

MPPSC के उम्मीदवारों का आंदोलन फिलहाल स्थगित | Aspirants ने आयोग को दिया अल्टीमेटम

MPPSC mppsc तारीख नहीं बढ़ेगी mppsc mains