MPPSC मेंस 2023 की तारीख पर नहीं निकला फैसला, आज फिर होगी बैठक

पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 की मेंस की तारीख आगे बढ़ाने की मांग पर उम्मीदवार अभी भी इंतजार में हैं. गुरुवार को इसे लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. लंबा मंथन हुआ, इसके बाद भी अंतिम फैसला नहीं हो सका. इसके बाद तय हुआ कि शुक्रवार यानि आज फिर से बैठक की जाएगी.

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update
MPPSC

MPPSC मेंस 2023 की तारीख पर आज फिर होगी बैठक

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MPPSC मेंस 2023 की तारीख पर आज फिर होगी बैठक

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) राज्य सेवा परीक्षा 2023 की मेंस की तारीख आगे बढ़ाने की मांग पर उम्मीदवार अभी भी इंतजार में हैं...गुरुवार को इसे लेकर आयोग के चेयरमैन डॉ राजेश लाल मेहरा, सचिव प्रबल सिपाहा सहित परीक्षा कंट्रोलर सहित अन्य अधिकारियों की बैठक हुई... लंबा मंथन हुआ और इसके बाद भी अंतिम फैसला नहीं हो सका... इसके बाद तय हुआ कि शुक्रवार यानि आज फिर से बैठक की जाएगी...गुरुवार को हुई बैठक में इस बात का मुद्दा उठा कि लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा अप्रैल, मई में कराना मुश्किल होगा, यानि परीक्षा जून में चली जाएगी। क्योंकि, जिस तरह 90 दिन की मांग है तो वह फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में भी परीक्षा रखकर कुछ नहीं होगा, तब तक 90 दिन हो नहीं रहे हैं... ऐसे में मामला फिर वहीं का वहीं रहेगा... उधर उम्मीदवारों को यह भी संदेश गए हैं कि परीक्षा नहीं बढ़ाई जाए...ऐसे में सभी पक्षों को समझना है...इन सभी बातों पर विचार करने के बाद आयोग ने फिर शुक्रवार शाम तक बैठक करने का फैसला लिया है... उधर आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि पहले आयोग ने ही कहा था कि रिजल्ट के बाद 90 दिन दिए जाते हैं, लेकिन इस बार तो केवल 53 दिन ही मिल रहे हैं तो हमे कम से कम 90 दिन तो दिए जाएं... राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री 17 दिसंबर को हुई और रिजल्ट 18 जनवरी को आया और अब इतने लंबे-चौड़े मेंस के कोर्स की परीक्षा 11 मार्च से शुरू की जा रही है.

ये वीडियो भी पढ़ें...

MPPSC के उम्मीदवारों का आंदोलन फिलहाल स्थगित | Aspirants ने आयोग को दिया अल्टीमेटम

Indore Students Protest | बेपरवाह अफसर, ज़िद्दी अभ्यर्थी | 35 घंटे से ज्यादा से प्रदर्शन जारी| MPPSC

MPPSC के बाहर प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों से मिली The Sootr की टीम

Harda में हुआ CM Mohan Yadav का विरोध | घायलों से मिलने पहुंचे थे

एक बार फिर चर्चा में HoneyTr*p कांड | क्या है गुलाबी डायरी का राज

MPPSC MPPSC मेंस 2023 mppsc-2023-pre-exam