आज अहिल्या बाई की गाथा से सजेगी दिल्ली, प्रवीण दाताराम की नई पुस्तक होगी लॉन्च

दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में प्रवीण दाताराम की पुस्तक “जय-जय जयतु अहिल्या बाई” का भव्य पुस्तक लोकार्पण होगा, जिसमें कई हस्तियां शामिल होंगी।

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
delhi-praveen-dataram-ahilyabai-book-launch
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में रविवार (आज) को प्रसिद्ध लेखक प्रवीण दाताराम की नई पुस्तक “जय-जय जयतु अहिल्या बाई” का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश के कई राष्ट्रीय नेता, राजनीतिक हस्तियां और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। क्या-क्या खास होगा आज के इस कार्यक्रम में...चलिए आपको बताते हैं।

कंगना रनौत, कैलाश विजयवर्गीय रहेंगे मौजूद

इस भव्य समारोह में संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अतुलभाई कोठारी, अखिल भारतीय प्रचार टोली के वरिष्ठ प्रचारक मुकुल कानिटकर, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, और बॉलीवुड अभिनेत्री एवं लोकसभा सांसद कंगना रनौत जैसे विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे। ये सभी महानुभाव लेखक के इस प्रयास की प्रशंसा करेंगे और अहिल्या बाई के आदर्शों को आधुनिक समाज में अपनाने की आवश्यकता पर बल देंगे।

प्रवीण दाताराम: बैतूल के गौरव

बैतूल के सुप्रसिद्ध लेखक प्रवीण दाताराम की यह आठवीं पुस्तक होगी, जो उनकी लेखनी की गहराई और सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाएगी। दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस लोकार्पण समारोह से बैतूल क्षेत्र को गर्व महसूस होगा। लेखक की यह पुस्तक ऐतिहासिक दृष्टि से अहिल्या बाई के जीवन, उनके संघर्ष और उनके योगदान को समकालीन संदर्भ में उजागर करेगी।

अन्य प्रकाशित पुस्तकें और आगामी विमोचन

प्रवीण दाताराम की एक और महत्वपूर्ण पुस्तक “बेसुआ” जो भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के जीवन पर आधारित है, हाल ही में प्रिंट हो चुकी है और इसका विमोचन भी जल्द किया जाएगा। इससे पूर्व उनकी पुस्तक “जनसंख्या असंतुलन एक चुनौती” का विमोचन दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सुदर्शन टीवी के मालिक सुरेश चव्हाण द्वारा किया जा चुका है, जो सामाजिक और पर्यावरणीय विषयों पर केंद्रित है।

पुस्तक “जय-जय जयतु अहिल्या बाई” का महत्व

यह पुस्तक न केवल एक जीवनी होगी बल्कि भारत की महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुधार की एक प्रेरणादायक कहानी भी होगी। इसमें अहिल्या बाई के साहस, नेतृत्व क्षमता, और उनके न्यायप्रिय दृष्टिकोण को विस्तार से दर्शाया जाएगा, जो आज के युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा।

ये जरूरी बातें...

मुख्य तथ्य विवरण
पुस्तक का नाम जय-जय जयतु अहिल्या बाई
लेखक प्रवीण दाताराम
लोकार्पण स्थल कांस्टीट्यूशनल क्लब, दिल्ली
मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार
विशिष्ट अतिथि कैलाश विजयवर्गीय, कंगना रनौत
पुस्तक की थीम अहिल्या बाई का जीवन और योगदान
अन्य प्रकाशित पुस्तकें बेसुआ, जनसंख्या असंतुलन एक चुनौती

NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

देवी अहिल्या बाई | book launch event | MP News | National News

 

MP News कैलाश विजयवर्गीय National News कंगना रनौत Delhi book launch event देवी अहिल्या बाई प्रवीण दाताराम जय-जय जयतु अहिल्या बाई