/sootr/media/media_files/V2uz68JcXgNOP58TQtlj.jpg)
ESB के बाहर प्रदर्शन
उम्मीदवारों का प्रदर्शन
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम पांच महीने बाद भी जारी नहीं करने से आक्रोशित युवाओं ने शुक्रवार को कर्मचारी चयन मंडल के सामने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से भोपाल पहुंचे युवा परीक्षा परिणाम में देरी से नाराज थे और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से आने वाले दो- तीन महीनों के लिए रिजल्ट अटकने को लेकर चिंतित थे। आरक्षक भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं ने कर्मचारी चयन मंडल के अधिकारिओं के सामने रिजल्ट जारी करने में देरी को लेकर सवाल उठाए और जवाब नहीं मिलने पर नारेबाजी शुरू कर दी।
और वीडियो देखिए...
https://youtu.be/EETO2H1ugYw?si=KoQ4ctmgBPS-v_Wv
https://youtu.be/t7h8izh-tyU?si=tNGajrbxJ2WXxE0T
https://youtu.be/kNSfr99xZuY?si=I8NvHBFBHCzdwo3B
https://youtu.be/6deMJQAZzQo?si=AWah4sTKlmhRt9Sv