/sootr/media/media_files/2025/05/05/Da3dB9S8hlsiikB6O36J.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले से 70 किलोमीटर दूर कलाल्दा बेलाली गांव में एक 12वीं की छात्रा की हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त सामने आई जब शनिवार को युवती का शव गांव के पास एक खेत में मिला। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्या कांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्लासमेट ही निकला हत्यारा
जांच के दौरान पता चला कि हत्या करने वाला युवक विकास वास्केल है, जो मृतका का सहपाठी था। आरोपी और मृतका दोनों एक ही स्कूल और गांव से हैं। पुलिस के अनुसार विकास लंबे समय से छात्रा का पीछा कर रहा था और उसे परेशान करता था।छात्रा ने जब बात करने से इनकार किया तो आरोपी ने चाकू से गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने छात्रा को यह कहकर बुलाया था कि सिर्फ आज एक बार आ जाओ फिर कभी बात मत करना। मिलने पर दोनों में बहस हुई और विकास ने लड़की का गाला काट दिया।
एक दिन में पकड़ा गया
घटना स्थल पर एसडीओपी अनु बेनीवाल, टीआई ईश्वर सिंह चौहान और फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे थे। शव गांव के पास मंडावदी नदी के किनारे खेत में पाया गया था। हत्या के अगले दिन ही आरोपी पकड़ा गया। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला कि विकास पहले भी मृतका को परेशान करता था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया कि उसने चाकू से गला रेतकर मार डाला। जांच में पता चला कि 21 साल का विकास वास्केल सृष्टि के साथ ही क्लास में पढ़ता था। दोनों में बातचीत हुआ करती थी।
फांसी मिलनी चाहिए
घटना के बाद से सृष्टि के माता-पिता के रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है बेटी के हत्यारे को मृत्युदंड मिलना चाहिए। सृष्टि के पिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं।
thesootr links