New Update
/sootr/media/media_files/CYC5o7z1sSCPQiYFenm5.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विदेश से 13 दिन बाद भारत लौट आए हैं। भारत आते ही उन्होंने बड़ा ऐलान कर भक्तों को खुश कर दिया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में ऐलान किया है कि तीर्थ क्षेत्र पर 13 अगस्त से 11 दिवसीय महादेव दरबार सजने वाला है।
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 22 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) मनाने के बाद ऋषिकेश (Rishikesh) में आयोजित ऊर्जा संचित कार्यक्रम (Energy Accumulation Program) के लिए पहुंचे। यहां से वह फिजी (Fiji) गए और कथा की, फिर सीधे न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड (Auckland) पहुंचे। यहां भी उन्होंने दरबार (Darbar) लगाए। अब धीरेंद्र शास्त्री भारत लौट आए हैं। बीती रात यानी 8 अगस्त को वह खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पहुंचे।
विदेश से लौटने के बाद धीरेंद्र शास्त्री सीधे बागेश्वर धाम (Bagheswar Dham) तीर्थ क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी सरकार (Balaji Sarkar) के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 13 अगस्त से दिव्या दरबार (Divya Darbar) लगाने वाले हैं। हर दिन 2 से 3 घंटे तक रोज दरबार सजेगा। इस दरबार में वह लोगों की समस्या सुनकर उन्हें समाधान बताएंगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) का दरबार एक धार्मिक आयोजन (Religious Event) है, जहां लोग अपनी समस्याओं और मनोकामनाओं (Desires) को लेकर आते हैं। शास्त्री दावा करते हैं कि वे लोगों की मन की बात (Mind's Thoughts) पढ़ सकते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान (Solution to Problems) बता सकते हैं। दरबार में लोग अपनी समस्याओं को लिखकर एक पर्ची (Paper Slip) में देते हैं और शास्त्री जी उस पर्ची को पढ़कर लोगों की समस्याओं का समाधान बताते हैं।