क्रिसमस के अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात दोहराई। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम-ईसाई सभी को सनातनी बताया और भारत की सनातन संस्कृति की रक्षा का प्रण लिया। धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान समाज को एकजुट करने और सनातन धर्म की मजबूती के संदर्भ में दिया गया है।
भारत के सभी निवासी सनातनी
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग, चाहे वे ईसाई हों या मुस्लिम, उनकी 8वीं-9वीं पीढ़ी हिंदू थी। धीरेंद्र ने कहा कि जब तक वे जीवित रहेंगे, हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यरत रहेंगे। उन्होंने जात-पात, भेदभाव, और छुआछूत को देश की सबसे बड़ी बीमारी बताते हुए कहा कि हिंदुओं को इन मुद्दों पर एकजुट होकर कार्य करना होगा।
सड़कों पर उतरने का ऐलान
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए समाज को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने प्रण कर लिया, जब तक जीएंगे, हम नहीं सुधरेंगे। हम हिन्दू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हमने तो अपनी जिम्मेदारी निभाया। तुम्हारी जिम्मेदारी है। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे, तुम्हारी जिम्मेदारी है कि हम अपने लिए नहीं तुम्हारे प्राण की बाजी लगाए हुए हैं और तुम्हारी आने वाली पीढ़ी को और अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षित रखना है तो घर से बाहर निकलना पड़ेगा।
/sootr/media/post_attachments/92532822-807.webp)
कौन हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है, जबकि मां का नाम सरोज शास्त्री है। धीरेंद्र शास्त्री के एक भाई और एक बहन भी हैं। भाई का नाम शालिग्राम गर्ग है। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक तीर्थ स्थल है, जिसे बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है। यहां बाला जी की पूजा होती है। यहां बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए कोने-कोने से लोग आते हैं। धीरेंद्र शास्त्री यहां के पीठाधीश्वर हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें