जांच की जद में पंडोखर सरकार, पुलिस करेगी मामला दर्ज!

एक धर्मगुरु द्वारा अन्य धर्मगुरु पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच करें और संज्ञेय अपराध बनता है तो एफआईआर दर्ज करें।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
धीरेंद्र शास्त्री
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयानबाजी धर्मगुरु गुरुशरण शर्मा ( पंडोखर सरकार ) को भारी पड़ सकती है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के मामले में पंडित गुरुशरण शर्मा के खिलाफ पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। 

जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने पुलिस को निर्देश दिए है कि जांच के बाद यदि केस दर्ज करने लायक अपराध है तो FIR दर्ज की जाएं और फिर मामले की कार्रवाई करें।

पुलिस जांच करे, अपराध बनता है तो FIR करे- HC

जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने निर्देश दिए कि मामले की जांच करें और संज्ञेय अपराध बनता है तो एफआईआर दर्ज करें। अगर संज्ञेय अपराध नहीं बनता तो ये जानकारी शिकायतकर्ता को दें ताकि वह उचित फोरम की शरण ले सके। 

दरअसल गोटेगांव के रहने वाले अमीश तिवारी के वकील पंकज दुबे का कहना है कि याचिकाकर्ता ने गोटेगांव पुलिस में 7 मई को शिकायत की। शिकायत में उसने कहा था कि गुरुशरण कई संतों के खिलाफ टिप्पणियां करते हैं। टिप्पणियां करते वक्त वो अपना वीडियो भी बनाते है और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। 

pratibha rana

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

धीरेंद्र शास्त्री पंडोखर सरकार महाराज का बयान कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Shastri Bageshwardham Pandokhar Maharaj पंडोखर महाराज धर्मगुरु गुरुशरण शर्मा