/sootr/media/media_files/2025/09/13/digvijay-singh-accuses-bjp-over-land-issues-indore-2025-09-13-15-49-25.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE.मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इंदौर की सबसे कमजोर नब्ज यानी जमीन पर हाथ धर दिया है। उन्होंने उज्जैन में किसान न्याय यात्रा और वोट चोरी के मुद्दे में धीरे से जमीन चोरी का मुद्दा जोड़ दिया। जमीन के बहाने उन्होंने बीजेपी नेताओं की अंदरूनी खींचतान पर भी हमला बोल दिया।
जमीन में आग लग रही है, संघर्ष चल रहा
सिंह ने कहा कि उज्जैन में किसानों की 18 हजार एकड़ की लैंड पुलिंग हो रही है, जमीन को सरकार लेना चाहती है। आज पूरे प्रदेश में नियम, कानून टांग दिए गए हैं। हर शहर में दस साल में मास्टर प्लान बनना चाहिए, लेकिन नहीं बन रहा है। उज्जैन, देवास, इंदौर में एक रीजन तैयार हो गया है, और यहां जमीनों में आग लग गई है। जब आग लग गई है कि तो बीजेपी के ही मंत्री, नेताओं में ही संघर्ष शुरू हो गया है कि किसकी चले, किसका ज्यादा जमीन पर कब्जा हो। अब वोट चोरी के साथ ही जमीन चोरी का भी अभियान प्रदेश भर में बीजेपी ने चलाया हुआ है।
4 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर...दिग्विजय सिंह का आरोप: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि पार्टी के मंत्री और नेता जमीन पर कब्जे को लेकर आपस में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे को उज्जैन में किसानों की भूमि पुलिंग और सरकार की नीतियों से जोड़ते हुए बीजेपी पर हमला बोला। मास्टर प्लान की देरी: इंदौर का मास्टर प्लान (Indore Master Plan) 2021 में जारी होना था, लेकिन अब तक नहीं आया है, जिससे शहर के 79 गांवों का विकास प्रभावित हो रहा है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस पर काम जारी होने की बात कही, लेकिन प्लान की देरी पर सवाल उठे हैं। जमीन पर बीजेपी की अंदरूनी खींचतान: दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंदौर, देवास और उज्जैन में जमीनों को लेकर बीजेपी नेताओं में अंदरूनी संघर्ष हो रहा है। उनका आरोप था कि बीजेपी ने वोट चोरी के साथ-साथ अब जमीन चोरी का भी अभियान शुरू कर दिया है। किसानों की लड़ाई में जीतू पटवारी को सलाह: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से अपील की कि वे किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करें और जमीन पर कब्जा कर किसानों के लिए लड़े। उन्होंने पटवारी को किसानों का सशक्त नेतृत्व देने की सलाह दी। |
चार साल से नहीं आया मास्टर प्लान
इंदौर का मास्टर प्लान 2021 में ही आना था लेकिन साल 2025 अंत की ओर है और अभी तक मास्टर प्लान नहीं आया है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सवाल के जवाब में कहा था कि मास्टर प्लान पर काम हो रहा है और जल्द आएगा। मास्टर प्लान के अटकने के चलते इंदौर के 79 गांवों में भी विकास प्रभावित हो रहा है।
ये भी पढ़ें... दिग्विजय सिंह ने लाड़ली बहना योजना पर उठाए सवाल, सीएम ने एक दिन पहले ही बहनों के खातों में डाले थे 1541 करोड़
जीतू पटवारी को बोला जमीन पकड़ो
वहीं दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को भी नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि- पूरे प्रदेश में खाद को लेकर हालत खराब है। किसान बोल रहे सालों पहले भी सोयाबीन के दाम वही थे और आज भी उसी दाम में बिक रही है, जबकि महंगाई बढ़ गई है।
किसानों की लड़ाई लड़ना होगी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष हैं और प्रदेशाध्यक्ष (जीतू पटवारी) जी भी हैं, मैं अनुरोध करूंगा जमीन पकड़ो, अभी जमीन नहीं पकड़ रहे, जमीन पकड़कर किसानों की लड़ाई लड़ो, किसान नेता के रूप में आप हो तो लड़ो और डटो हम आपके साथ है।
ये भी पढ़ें...
मध्यप्रदेश राजनीतिः MPCA में ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं दिग्विजय सिंह को प्रेसिडेंट बनाना चाहते थे संजय जगदाले