गुना के राघौगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और लक्ष्मण सिंह के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आदित्य विक्रम सिंह पर थाना प्रभारी को धमकाने और कार्यक्रम रोकने का आरोप है। इस दौरान पुलिस से बात करते हुए आदित्य विक्रम सिंह सिगरेट पीते और पुलिस से बदतमीजी करते नजर आए।
मुंह से धुआं उड़ाते हुए वह पुलिस से बदसलूकी
राघौगढ़ में जेपी कॉलेज के पास महिला सुरक्षा और जागरूकता अभियान के लिए नुक्कड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस ने एक तरफ का ट्रैफिक रोक रखा था। जब Aditya Vikram Singh वहां पहुंचा तो वहां से जाने को लेकर पुलिस से उलझ गया। उसने कहा कि वह वहां से चला जाएगा। इस दौरान आदित्य विक्रम सिंह के हाथ में सिगरेट थी। मुंह से धुआं उड़ाते हुए वह पुलिस से बदसलूकी करने लगा। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह कार्यक्रम बंद करने की धमकी देने लगा।
यहां कोई कार्यक्रम नहीं होगा : विक्रम सिंह
राघौगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान का कहना है कि राघौगढ़ के केन्द्र बैंक तिराहा पर जेपी कॉलेज की छात्राओं के साथ महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से थाना स्टाफ के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रहे थे। इस दौरान आदित्य विक्रम सिंह ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। आयोजन का विरोध करते हुए ड्यूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक रवि भिलाला से बहस करने लगा। यह देखकर मैं आदित्य विक्रम सिंह के पास गया और उन्हें बताया कि कॉलेज के छात्र जन जागरूकता के लिए अभिमन्यु अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कर रहे हैं। यह सुनकर आदित्य ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यहां कोई कार्यक्रम नहीं होगा। सभी को हटा दो। इसके साथ ही वह नुक्कड़ नाटक कर रहे छात्रों को वहां से चले जाने की धमकी देने लगा। मैंने उसे दोबारा समझाने का प्रयास किया तो आदित्य विक्रम सिंह ने मुझे धक्का दे दिया।
ड्राइवर ने भी पुलिस को धमकाया
एफआईआर में कहा गया है कि आदित्य विक्रम सिंह के ड्राइवर उधम सिंह ने भी उन्हें धमकाया और उनके साथ बदसलूकी की। ड्राइवर उधम सिंह ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि आदित्य विक्रम सिंह छोटे राजा लक्ष्मण सिंह का बेटा है। पूरा राघौगढ़ उसका है। ड्राइवर ने नुक्कड़ नाटक के दौरान मौजूद जेपी कॉलेज के रजिस्ट्रार संजय मिश्रा और अन्य कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी की। मौके पर बड़ी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक