/sootr/media/media_files/DUPRswapTQTuDt4yRxGD.jpg)
दिग्गी को रीवा से चुनाव लड़ने की चुनौती
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने एक बार फिर ईवीएम के बहाने चुनाव आयोग और बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा है...दिग्विजय सिंह ने इस बार ईवीएम के साथ साथ हाल ही में दिए गए भारत रत्न पर भी सवाल उठा दिए हैं...दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आपने एक पखवाड़े में 5 भारत रत्न पुरस्कार दिए हैं। क्या यह आपके राजनीतिक खेल का एक और हथियार है? शुरुआत में इसमें कोई संदेह नहीं कि सभी का राष्ट्रीय राजनीति और भारत की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान था, तो फिर बहन जी को खुश करने के लिए काशीराम को और उद्धव को खुश करने के लिए बाला साहेब ठाकरे जी को क्यों नहीं? आगे बढ़ो मोदी जी!
वीडियो और भी हैं...
https://youtu.be/QSiFJEEVqPU?si=ZfmFgMsib4BM8yvk
https://youtu.be/PhcaI2g8pSQ?si=pvJQYTm8WkT_RkbJ