New Update
/sootr/media/media_files/afrT8Wgklmb8q2mE7S6b.jpg)
दिग्विजय का बड़ा बयान
कल तक कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को मात्र अफवाहें बताने वाले दिग्विजय सिंह के हाव भाव आज कुछ बदले बदले नजर आए...भोपाल में जब मीडिया ने दिग्विजय से कमलनाथ को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर ईडी और सीबीआई का दवाब है। अब दिग्विजय सिंह का बयान तो आपने सुन लिया लेकिन 17 फरवरी से दिल्ली में डेरा डाले कमलनाथ ने आज भी इन बातों को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया...लेकिन कमलनाथ के दिल्ली में मौजूद बंगले पर लगा जय श्री राम का ये झंडा आखिर क्या इशारा कर रहा है ये राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में बना हुआ है।
वीडियो और भी हैं...
https://youtu.be/z99uvQey7C0?si=m1hQKtoiI49co3co
https://youtu.be/cu4v6Zs0U6A?si=2o5TFFewaCdb24h6