/sootr/media/media_files/2024/12/19/t0I0LcqwSIOA2Gojrc1z.jpg)
विधानसभा में बुधवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने दावा किया कि मप्र का हर व्यक्ति 60 हजार रुपए का कर्जदार है और सरकार बार-बार कर्ज ले रही है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कर्ज नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास में निवेश है। चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ।
'हर व्यक्ति पर 60 हजार का कर्ज'
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति 60 हजार रुपए का कर्जदार है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि राज्य सरकार बार-बार कर्ज ले रही है।
हम कर्ज नहीं, निवेश कर रहे हैं: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार कर्ज नहीं बल्कि प्रदेश के विकास में निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि ऋण राशि का उपयोग प्रदेश के बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है।
चर्चा के दौरान विधानसभा में हंगामा
विधानसभा में हंगामा उस समय शुरू हुआ जब विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मौका दिए बिना वित्त मंत्री को भाषण देने के लिए बुलाया। कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध किया। कुछ विधायक गर्भगृह में धरने पर बैठ गए और कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
एयर एंबुलेंस पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने 600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को 1200 करोड़ में बदलने और एयर एंबुलेंस का फायदा सिर्फ अमीरों को मिलने का आरोप लगाया। उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं।
कर्ज सीमा भारत सरकार तय करती है: सरकार
वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार कर्ज की सीमा का पालन करती है, जिसे केंद्र सरकार तय करती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नाबार्ड और सिडबी से लगभग 4300 करोड़ रुपए का ऋण लेने का प्रस्ताव है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us