/sootr/media/media_files/etlCtNfOGKuFnXl5pZgb.jpg)
करोड़ों की प्रॉपर्टी के विवाद में बदमाशों ने भोपाल में व्यवसायी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने कोरे चेक पर व्यवसायी से साइन करवा लिए। फिर अपहरण के 4 घंटे बाद कनाड़िया थाने से कुछ किलोमीटर पहले छोड़कर फरार हो गए।
दरअसल भोपाल के प्रॉपर्टी व्यवसायी गया प्रसाद उर्फ जीपी पाल का दतिया के रहने वाले राम भरोसी गुर्जर के साथ करोड़ों की प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। प्रसाद ने पार्टनरशिप में बायपास पर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी। इसी विवाद पर आरोपियों ने प्रसाद का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल रखकर कोरे चेक पर साइन करवा लिए। बाकायदा उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
पांच कोरे चेक पर साइन करवाए
जानकारी के मुताबिक प्रसाद दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम कोर्ट से पेशी कर दोस्त पंकज शर्मा के साथ विजयनगर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे बिना नंबर प्लेट की बाइक और एक थार ने रोक लिया।
इसके बाद डरा- धमकाकर कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर पांच खाली कागजों पर साइन भी करवा लिए। इसेक बाद आरोपी प्रसाद को कनाड़िया थाने से थोड़े पहले छोड़कर भाग निकले।
करोड़ों की प्रॉपर्टी का था विवाद
प्रसाद ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन पर आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस को अपहरण करने वाली कार रास्ते में मिली।
कार की तलाशी में पुलिस को लसूड़िया थाना में पदस्थ हवलदार ज्ञानेंद्र की बाइक की नंबर प्लेट मिली। पुलिस ने ज्ञानेंद्र को थाने बुलाया तो आरोपितों का नाम बताया। गया प्रसाद का भाई गौतम पाल लसूड़िया थाना में हवलदार है। उसका आरोप है कि FIR करने में काफी देर लगाई। एक एसआई ने तो थाने में ही धमकाया।