अरविंद शर्मा- भोपाल राजधानी सहित प्रदेश में इन दिनों गर्मी का प्रकोप ( heat wave ) जारी है। आसमान से आग बरस रही है। राजधानी की सड़कों पर दोपहर के समय इक्का-दुक्का वाहन दिखाई दे रहे हैं। उधर सरकारी और निजी अस्पतालों में 50 फीसद से अधिक उल्टी - दस्त व डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़े ( Patients suffering from vomiting, diarrhea and dehydration increased ) है। वहीं जिला अस्पताल भोपाल ( District Hospital Bhopal ) में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है। डॉक्टरों की टीम अस्पतालों में मरीजों की निगरानी में जुटी हुई है।
सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव ने दी सलाह
राजधानी के जेपी अस्पताल में हर रोज सैकड़ों की संख्या में उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन से पीड़ित मरीज पहुंच रहे है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मरीजों को लू- से बचने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सलाह दे रहा है। सबसे अधिक लू की चपेट में बच्चे और बुर्जुग आ रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में मरीजों को उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन से बचाव को लेकर दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां आगामी दिनों तक निरस्त कर दी हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में डॉ. तारे, डॉ. निदान ने डॉ. ओहरी, डॉ. मुंजाल और डॉ. अग्रवाल पर कराया चार सौ बीसी का केस
ट्रैफिक सिग्नल पर पानी का छिड़काव
नगर निगम ने भीषण गर्मी से वाहन चालकों को राहत दिलाने के लिए शहर के अलग-अलग चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर टैंट की व्यवस्था की है। साथ ही एंटी फागिंग मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
thesootr links
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें