MPPSC आईटीआई भर्ती के लिए 203 आवेदकों के दस्तावेज पूरे नहीं
मप्र लोक सेवा आयोग ( पीएससी ) की आईटीआई प्रिंसिपल प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, सहायक संचालक तकनीकी व सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य व सुरक्षा ( कारखाना निरीक्षक ) पदों के लिए निकली भर्ती में इंटरव्यू की तैयारी शुरू हो गई है।
मप्र लोक सेवा आयोग ( पीएससी ) की आईटीआई प्रिंसिपल प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, सहायक संचालक तकनीकी व सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य व सुरक्षा ( कारखाना निरीक्षक ) पदों के लिए निकली भर्ती में इंटरव्यू की तैयारी शुरू हो गई है। यह इंटरव्यू लंबे समय से तकनीकी योग्यता का निर्धारण नहीं होने से अटके हुए थे। इसमें विभाग से विशेषज्ञ समिति बनने के बाद सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज जांचे गए हैं। इसके बाद इसमें 203 उम्मीदवारों से दस दिन के भीतर दस्तावेज मांगे गए हैं, नहीं मिलने पर इनकी इंटरव्यू में दावेदारी खत्म कर दी जाएगी।
पीएससी ने कुल 203 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें मूल रिजल्ट 87 फीसदी में 148 व 13 फीसदी प्रोविजनल रिजल्ट में 55 उम्मीदवार शामिल है। इसमें हर उम्मीदवार के रोल नंबर के साथ ही इसमें पाई गई दस्तावेज की कमी प्रकाशित की है और दस दिन में इनकी पूर्ति करने के लिए कहा गया है।
मोटे तौर पर अनुभव प्रमाण पत्र जमा नहीं करना है। इसकी मांग की गई है। कुछ उम्मीदवारों ने बीई डिग्री नहीं दी है। सही लेटर हैड पर अनुभव प्रमाणपत्र भी नहीं है। विज्ञापन के अनुसार तय प्रारूप में अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। यह सभी जानकारी अपलोड कर दी गई है।
ग्रामोद्योग असिस्टेंट डायरेक्टर में भी यह होना बाकी
आईटीआई की तरह ही ग्रामोद्योग असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों का भी इंटरव्यू लंबे समय से रुका हुआ है। जानकारी के अनुसार आईटीआई में जिस तरह आवेदकों के फार्म की स्क्रूटनी विभाग कमेटी ने की है वही काम ग्रामोद्योग में बाकी है। इसी के चलते अभी तक इनके इंटरव्यू अटके हुए है। विभाग और पीएससी के बीच इसे लेकर पत्राचार चल रहा है और यह काम होते ही किसी भी समय आयोग विंडो लेकर एक दिन में यह इंटरव्यू करा लेगा।