उज्जैन में एक 7 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। बच्ची ने दौड़ते हुए घर पहुंचने पर उल्टियां करना शुरू किया और उसकी हॉर्टबीट (heartbeat) तेज हो गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना उज्जैन के केडी गेट क्षेत्र की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची कुत्ते के लपकने से डर गई, जिसके कारण उसकी जान चली गई।
लोगों ने किया चक्काजाम
इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर चक्काजाम (roadblock) किया और कमरी मार्ग का बाजार बंद करा दिया। इस दौरान स्थानीय नेता और कांग्रेस विधायक (Congress MLA) महेश परमार ने भी इस प्रदर्शन में शामिल होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बच्ची को भागते हुए देखा गया। परिजनों के अनुसार, बच्ची जब घर पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, उसे उल्टियां हो रही थीं और उसकी हॉर्टबीट (heartbeat) काफी तेज थी।
ये भी खभर पढ़िए... डंडे से पीटा, स्कूटी से घसीटा, फिर पत्थर पटक कर ली जान, शख्स ने स्ट्रीट डॉग को दी दर्दनाक मौत
उज्जैन में डॉग बाइट (dog bite) के केस बढ़ रहे
उज्जैन में हर महीने 150 से अधिक डॉग बाइट (dog bite) के मामले सामने आ रहे हैं। पहले भी एक 17 वर्षीय युवक, सोनू शर्मा की मृत्यु रैबीज से संक्रमित होने के कारण हो चुकी है। सोनू को 20 दिन पहले एक स्ट्रीट डॉग ने काटा था, जिसके बाद उसे रैबीज के लक्षण दिखाई दिए थे। शासकीय जिला अस्पताल में उसका इलाज किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
उज्जैन में बढ़ते डॉग अटैक (dog attacks) के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए, ताकि और मासूम जानें न जाएं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें