मध्य प्रदेश के उज्जैन में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल शहर के ब्राह्मण गली क्षेत्र में सोमवार रात करीब 3 बजे अज्ञात व्यक्ति ने काले रंग के कुत्ते को कुछ नशीला पदार्थ खिलाया और जब वह बेहोश हो गया तो निर्दयतापूर्वक कुत्ते का उल्टा पैर काट दिया।
ऐसा नहीं है कि कुत्ते पर इंसानों द्वारा ऐसा हमला पहली बार किया गया हो, इसके पहले भी भोपाल के बड़े तालाब के किनारे एक शख्स ने कुत्ते को उठाकर तालाब पर फेंक दिया था।
घटना के बाद लोगों का बढ़ा गुस्सा
कुत्ते की टांग काटने जानकारी क्षेत्रवासियों को उस समय लगी जब कुत्ते की बेहोशी खत्म हुई और वह दर्द के कारण लगातार भौंकने लगा। उसकी आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए, जब उन्होंने कुत्ते की एक टांग कटी देखी तो सभी ने आक्रोश व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि तंत्र-मंत्र और ओघड़ क्रिया के लिए इस प्रकार किसी भी जानवर को कष्ट पहुंचाना गलत है। इस प्रकार का कृत्य जिसने भी किया हो उसे सजा जरूर मिलना चाहिए।
लोगों ने पुलिस से की शिकायत
क्षेत्रवासियों का कहना है कि तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चलते कुत्ते का पैर काटा गया है। कुत्ते का पैर काटने वाले व्यक्ति कि हम लोग तलाश कर रहे हैं, हमने आरोपी को पकड़ने के लिए थाने में शिकायत की है। साथ ही पुलिस से निवेदन किया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें