Donkey's Marriage was organised in Chhatarpur : पूरे मध्य प्रदेश में जहां लगातार तेज बारिश हो रही है वहीं छतरपुर जिले में सूखा पड़ा है। जिले में अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने दो गधों की शादी करवा दी। वहां के बुजुर्गों का मानना है कि गधे की शादी करवाने से जिले में अच्छी बारिश होगी। इसकेअलावा मेढकों का विवाह भी करवाया जाता है।
बारिश के लिए अनोखा समाधान
गांव के बुजुर्गों और रहवासियों का कहना है कि छतरपुर में 15 जून के आस-पास बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। इस स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि गधे-गधे की शादी करवाई जाए। यह एक प्राचीन टोटका है, जिसके माध्यम से इन्द्र देवता को प्रसन्न किया जाता है।
दूसरे गांव के लोग भी हुए शामिल
जानकारी के अनुसार हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोग इस आयोजन में शामिल हुए। इसके साथ ही आस- पड़ोस के गांव वाले भी गधे की शादी देखने पहुंचे थे। वहीं रहवासियों का मानना है कि इस विवाह के माध्यम से इन्द्र देवता प्रसन्न होंगे और जल्द ही बारिश की बौछारें बरसेंगी। यह टोटका किसानों और शहरवासियों की पानी की समस्या को हल करेगा।
किसानों की उम्मीद बनी गधे की शादी
गधे के विवाह समारोह से रहवासियों और खासकर किसानों को बहुत उम्मीदें हैं। छतरपुर के किसानों का मानना है कि इस टोटके के बाद इन्द्र देवता अवश्य ही प्रसन्न होंगे और क्षेत्र में अच्छी बारिश करेंगे। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी और पानी की कमी से जूझ रहे शहरवासियों को भी राहत मिलेगी।
मध्यप्रदेश के छतरपुर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर लोगों ने परंपरागत रूप से नर और मादा गधा की शादी कराई। शहर में बारात निकाली गई और मिठाई बांटी गई।#Chhatarpur #donkey #viralvideo #rain #MadhyaPradesh #MPNews #TheSootr pic.twitter.com/gUdLwNr4TA
— TheSootr (@TheSootr) July 28, 2024
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक