BHOPAL. रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों ( railway train ) का ऐलान किया है। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन में टिकटों की मारामारी से बचने के लिए इन्हें शुरू किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 09-09 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 9-9 ट्रिप चलेगी ( Summer Special Train )।
यात्रियों को बड़ी सौगात
यात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर 20 अप्रैल 2024 से रिजर्वेशन करवा सकते है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के कोटा से प्रस्थान/टर्मिनेट होकर बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...Pink Moon 2024 : चैत्र की पूर्णिमा पर आसमान में सफेद नहीं, पिंक दिखाई देगा मून
ये गाड़ी की टाइमिंग
गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को 27 अप्रैल से 29 जून 2024 तक से कोटा स्टेशन से रात 9:05 बजे रवानगी कर अगले दिन रविवार को शाम 6:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन हर रविवार को दिनांक 28 अप्रैल से 30 जून 2024 तक से दानापुर स्टेशन से रात 21:30 बजे रवाना कर अगले दिन सोमवार को रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी।
ट्रेंन में होंगे इतने कोच
इस गाड़ी में 1 एयर कंडीशनर द्वितीय कैटेगरी, 4 एयर कंडीशनर तृतीय कैटेगरी, 1 एयर कंडीशनर इकॉनमी तृतीय कैटेगरी, 7 स्लीपर क्लास, 2 स्लीपर क्लास और 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगे।
गाड़ी के हाल्ट - बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन। बता दें की जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं होती है। इसकी जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं होती है, इस वजह से यात्रियों को आसानी से रिजवर्शन मिल जाता है।