इंदौर में सामाजिक सद्भाव की बैठक, डॉ. मोहन भागवत करेंगे 180 समाजों के साथ चर्चा

गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन 10 अगस्त 2025 को डॉ. मोहन भागवत करेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सद्भाव बैठक, कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन, और अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mohan bhagvat indore visit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर के पहले चरण के उद्घाटन के लिए सरसंघचालक डाॅ मोहन भागवत इंदौर आ रहे हैं। 

उनके द्वारा 10 अगस्त 2025 को शुभारंभ किया जाएगा। डॉ. भागवत शनिवार 9 अगस्त की शाम सात बजे ही इंदौर आ जाएंगे। 

यह रहेगा डॉ. भागवत का कार्यक्रम

  • शनिवार 9 अगस्त की शाम 7 बजे इंदौर आएंगे

  • रविवार 10 अगस्त को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सामाजिक सद्भाव आयोजन में रहेंगे

  • रविवार 10 अगस्त शाम पांच से सात बजे तक श्री गुरुजी सेवा न्यास के कैंसर केयर सेंटर आयोजन में रहेंगे

सभी समाजों को साथ में लेने के लिए संघ प्रमुख की यह पहल 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत 10 अगस्त को इन्दौर में सामाजिक सद्भाव बैठक में सहभागी होगें।

इसके लिए इन्दौर-उज्जैन संभाग में निवासरत विभिन्न समाजों के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रमुखों की एक दिवसीय सद्भाव बैठक का आयोजन 10 अगस्त, रविवार 2025 से प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेशन सेन्टर में किया गया है।

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत विभिन्‍न संवाद सत्रों में सहभागी होगें।

पहली बार इंदौर में यह बैठक

यह पहला मौका  है जब देश में प्रांत स्तर की सामाजिक सद्भाव बैठक इन्दौर में आयोजित हो रही है। प्रांत के 180 जाति समाज चिन्हित कर इसमें सभी का प्रतिनिधित्व हो जाए ,ऐसे नाम चयनित कर सभी को आमंत्रण भेजा जा चुका है।

प्रांत के सामाजिक सद्भाव के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी क्षेत्रोें में आमंत्रण दिया जा चुका है। संघ शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन ( स्वदेशी जीवन शैली, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक अनुशासन तथा समरसता) पर डाॅ मोहन भागवत मार्गदर्शन भी देंगे और इन विषयों पर समाज अपने कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत करेंगे।

मालवा प्रांत सामाजिक सद्भाव संयोदक दिनेश गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी समाज आपसी समन्वय, सद्भाव एवं संगठित रूप से भारत को विश्‍व गुरू बनाने में सहकारी हों, यह भावना बलवती बने।

सभी को एक साथ जोड़ने की कोशिश

श्री गुरुजी जन्म शताब्दी वर्ष 2006 से संपूर्ण देश में यह स्वयंसेवक व जाति समाज प्रमुखों ने इसे शुरू किया था। जिला व तहसील स्तर पर ये बैठकें निरंतर होती हैं। इसमें देश व समाज परिवर्तन के विभिन्न विषयों पर सभी समाज एक जाजम पर बैठकर अपने अनुभव साझा करते हैं।

सब मिलकर राष्ट्रीय सामाजिक व स्थानीय विषयों में क्या कर सकते हैं तथा एक दूसरे की किस तरह सहायता कर सकते हैं, ऐसी चर्चा इन सद्भाव बैठकों में होती है।

कैंसर केयर सेंटर प्रोजेक्ट 96 करोड़ का

डॉ. भागवत श्री गुरुजी सेवा न्यास माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट 96 करोड़ रुपए का है और सबसे बड़ी खासियत यह है कि जनभागीदारी से बन रहा है।

इसमें कंपनियों के प्रमुखों ने सीएसआर के तहत दान राशि दी है तो अन्य दानदाताओं ने खुले हाथों से दान किया है। इन दानदाताओं के कारण यह सेंटर बन रहा है। सबसे पहले न्यास द्वारा एक ओपीडी भी बहुत ही रियायत दरों में शुरू की गई थी, जिसमें कई बड़े डॉक्टर निशुल्क सेवा देते हैं।

पहले चरण में दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, प्लस थ्री निर्माण कामों का उद्घाटन होगा। 

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में राज्य सेवा के 16 अफसर बनेंगे IAS, दो साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ

ट्रस्ट की कमेटी में यह सभी शामिल

इस सेंटर का काम संभालने वाली कमेटी में मुकेश हजेला प्रेसीडेंट पद पर तो दिनेश अग्रवाल वाइस प्रेसीडेंट पद पर है। वहीं संदीप जमीदार मंत्री, पुरूषोत्तम गुप्ता कोषाध्यक्ष है।

ट्रस्टी में मनीषी श्रीवास्तव, मुकेश मोढ़, विनित नवाथे, शैलेंद्र महाजन, विनय पिंगले, निशांत खऱे और कमल सियाल है।

चार साल पहले ओपीडी सुविधा शुरू हुई

इसके पहले सेंटर के पहल चरण में ओपीडी व अन्य सुविधाएं शुरू की गई थी। इसका उद्घाटन मार्च 2021 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान और संघ के सहसरकर्यवाह सुरेश सोनी द्वारा किया गया था।

इस सेंटर द्वारा कोविड में भी कई सुविधाएं मरीजों को दी गई।

Chief Minister Mohan Yadav | Mohan Bhagvat | MP News | Indore News | rss mohan bhagwat 

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP News Indore News Chief Minister Mohan Yadav Mohan Bhagvat rss mohan bhagwat