/sootr/media/media_files/2024/12/11/8yMY1ETJ3o6lTjTMuf7I.jpg)
मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज ग्राम कनाडिया, इंदौर के प्रमुख डॉ. रमेश बदलानी एक और केस में फंस गए हैं। कनाडिया पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
इन्होंने कराई एफआईआर
एफआईआर पटनानिवासी सरदार भगत सिंह ने कराई है, जिसमें डॉ. रमेश बदलानी को आरोपी बनाया गया है, जो इंस्टीट्यूट के मुख्य कर्ताधर्ता और मालिक हैं। धोखाधड़ी का यह मामला साल 2015 का है जिसमें अब जाकर केस दर्ज हुआ है।
यह है मामला
सरदार भगत सिंह ने शिकायत की है कि डॉ. बदलानी के कॉलेज में उन्होंने उनकी बेटी का डीमैट परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयन होने पर एमबीबीएस सीट के लिए एडमिशन कराया था। लेकिन बाद में कॉलेज की मान्यता खत्म हो गई, जिससे दिसंबर 2015 में बच्ची की पढ़ाई खत्म हो गई। अगले साल कॉलेज को फिर मान्यता मिली, लेकिन बेटी को कोर्स में नियमित नहीं किया गया और ना ही दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर किया गया और सिर्फ एडमिशन की फीस वापस की गई है।
बदलानी पर यह पहला केस नहीं
बदलानी पर यह पहला केस नहीं है, इससे पहले भी वह जेल जा चुके हैं। एक समय मॉर्डन डेंटल कॉलेज के रूप में उनकी ख्याति बड़े शिक्षाविद के रूप में थी, लेकिन बाद में मेडिकल कॉलेज खोलने के बाद वह कर्जे में फंस गए थे। इसी दौरान उन पर कई छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगे और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा। अब उन्हें लेकर यह ताजा मामला फिर दर्ज हुआ है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक