/sootr/media/media_files/2025/05/24/qWB2OVnj7OAbd8TqOCis.jpg)
ग्वालियर के एक युवक ने बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल से प्रेरित होकर ऐसा तरीका अपनाया कि सैकड़ों युवाओं को ठग डाला। वह सोशल मीडिया पर खुद को ‘पूजा’ बताकर लड़की की आवाज में बात करता और युवकों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था। इसके बाद लोगों से पैसे एंठता था। युवक ने इस तरीके से कई लोगों से करीब 25 लाख रुपए एंठे थे।
‘हैलो, मैं पूजा बोल रही हूं’ से शुरू होती थी ठगी की स्क्रिप्ट
युवक ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से ये आइडिया लिया। फिल्म की तरह वह लड़की की आवाज में बात करने की प्रैक्टिस करता और फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर ‘पूजा’ के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाता था और लड़कों से दोस्ती कर उनसे पैसे एंठता था।
सोशल मीडिया पर बनाता था जाल
‘पूजा’ के नाम से युवक पहले युवाओं से बातचीत शुरू करता, फिर धीरे-धीरे उन्हें प्यार में फंसाता। जब लोगों को यकीन हो जाता था तो वह अश्लील कंटेंट भेजता और फिर फोटो और वीडियो की मॉर्फिंग करके युवकों को ब्लैकमेल करने लगता था।
यह भी पढ़ें...स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत... गिरफ्तार हुआ टीचर
पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा
सूचना मिलने पर आगरा पुलिस ग्वालियर पहुंची। सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस कर जब छापा मारा तो खुलासा हुआ कि ‘पूजा’ कोई लड़की नहीं बल्कि युवक दुर्गेश सिंह तोमर है। पुलिस ने आरोपी से लड़की की आवाज में बात करने के लिए कहा फिर उसने उसने ‘पूजा’ की आवाज में बातचीत कर डेमो दिया।
ड्रीम गर्ल देखकर आया आइडिया
पुलिस पूछताछ में दुर्गेश ने माना कि उसे यह ठगी का आइडिया फिल्म ड्रीम गर्ल देखकर आया। उसने बताया कि लड़के जल्दी लड़कियों की ओर आकर्षित होते हैं, इसलिए उसने यह ट्रिक अपनाई। दुर्गेश ने यह भी खुलासा किया कि 'पूजा' नाम के अलावा वह अन्य नामों से भी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चला चुका है।
पुलिस अब उसके मोबाइल डेटा की जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि कहीं कोई गैंग तो उसके साथ नहीं जुड़ा था। आगरा पुलिस दुर्गेश को ग्वालियर से पकड़कर अपने साथ ले गई है। कोर्ट से रिमांड लेने के बाद उससे यह भी पूछा जाएगा कि कितने लोगों से कितना पैसा ऐंठा और कितने फर्जी अकाउंट इस्तेमाल किए।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Dream girl | साइबर ठगी | फेक अकाउंट | gwalior | MP News