ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ी कार के लसूड़िया पुलिस थाने से ही चोरी हो गए टायर, बाद में लिखी FIR

इंदौर के लसूडिया पुलिस थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप में जब्त की गई कार के तीनों टायर चोरी हो गए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
drink-and-drive-car-tire-theft-lassudia-police-indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के सबसे चर्चित पुलिस थाने लसूडिया फिर विवादों में आ गया। पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव केस में एक कार को जब्त किया। बाद में जब फरियादी कार को लेने पहुंचा तो उसके तीनों टायर निकले हुए थे। आरोप है कि मामले में विवाद हुआ तो पुलिस ने उसे पुराने दूसरे टायर, डिस्क दिलवा दी, लेकिन वह भी उसी की राशि से।

पुलिस ने पहले FIR लिखने से मना कर दिया

बीमा कंपनी के अधिकारी राज कुमार नरवरिया की कार का मामला है। चेकिंग के दौरान उन्हें रोका गया और कार को थाने में खड़ा करा दिया गया। जब कार के टायर गायब मिले तो पुलिस ने एक मैकेनिक से 18 हजार के पुराने टायर और 22 हजार की डिस्क उन्हें दिलवा दी। लेकिन कार मालिक का कहना है कि यह तो वही टायर थे, जो उनकी कार में लगे थे। कार मालिक ने थाने में कार के टायर चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाने का बोला, इसमें पहले मना कर दिया गया, बाद में अज्ञात पर केस हुआ।

खबर यह भी...इंदौर में यशवंत क्लब की चर्चित सदस्य खुशी कूलवाल के सुसाइड केस की फाइल फिर खुली, नेता, अधिकारी बेचैन

यह केस दर्ज किया पुलिस ने

पुलिस ने इसमें राज कुमार नरवरिया के आवेदन पर धारा 303(2) के तहत अज्ञात पर केस दर्ज किया। इसमें घटना स्थल लसूडिया थाने की बाउंड्री से लगा यार्ड बताया। आरोपी योगेश पिता गोलवलकर उम्र 45 साल निवासी राजेंद्र नगर को चेकिंग में पकड़ा गया जो बहुत ज्यादा शराब पीए हुए था। कार क्रमांक एमपी 09 सीएफ 1085 को जब्त कर लसूडिया के बाउंड्री से लगे यार्ड में खड़ी की थी। जिसके आगे-पीछे के तीन पहिए नहीं थे। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह पहिए चुरा लिए गए।

खबर यह भी...इंदौर में संघ के प्रांत कार्यालय के पास एक फ्लैट में लव जिहाद का आरोप, मुंबई के कव्वाल को पकड़ा

अब परिवाद लगाया, हर्जाना दो

कार मालिक के अधिवक्ता संजय मेहरा ने बताया कि टीआई तारेश सोनी और उनके स्टाफ के खिलाफ हर्जाना मांगने के लिए हमने परिवाद लगाया है। पुलिस द्वारा एक्ट 185 में कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसमें कार जब्ती का अधिकार नहीं है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी ड्रिंक एंड ड्राइव केस में चालान में गलत जानकारी भरने को लेकर कोर्ट ने टीआई के साथ ही उच्च अधिकारियों को भी जिम्मेदार बताया था, बाद में हाईकोर्ट से इनके पक्ष में फैसला हुआ था।

NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

MP Police | Indore Police | इंदौर लसूडिया पुलिस | MP News

MP News चोरी इंदौर लसूडिया पुलिस मध्य प्रदेश Indore Police MP Police
Advertisment