/sootr/media/media_files/2025/06/01/ifm7ZMeaKcJEvWqGqKZd.jpg)
इंदौर के सबसे चर्चित पुलिस थाने लसूडिया फिर विवादों में आ गया। पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव केस में एक कार को जब्त किया। बाद में जब फरियादी कार को लेने पहुंचा तो उसके तीनों टायर निकले हुए थे। आरोप है कि मामले में विवाद हुआ तो पुलिस ने उसे पुराने दूसरे टायर, डिस्क दिलवा दी, लेकिन वह भी उसी की राशि से।
पुलिस ने पहले FIR लिखने से मना कर दिया
बीमा कंपनी के अधिकारी राज कुमार नरवरिया की कार का मामला है। चेकिंग के दौरान उन्हें रोका गया और कार को थाने में खड़ा करा दिया गया। जब कार के टायर गायब मिले तो पुलिस ने एक मैकेनिक से 18 हजार के पुराने टायर और 22 हजार की डिस्क उन्हें दिलवा दी। लेकिन कार मालिक का कहना है कि यह तो वही टायर थे, जो उनकी कार में लगे थे। कार मालिक ने थाने में कार के टायर चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाने का बोला, इसमें पहले मना कर दिया गया, बाद में अज्ञात पर केस हुआ।
यह केस दर्ज किया पुलिस ने
पुलिस ने इसमें राज कुमार नरवरिया के आवेदन पर धारा 303(2) के तहत अज्ञात पर केस दर्ज किया। इसमें घटना स्थल लसूडिया थाने की बाउंड्री से लगा यार्ड बताया। आरोपी योगेश पिता गोलवलकर उम्र 45 साल निवासी राजेंद्र नगर को चेकिंग में पकड़ा गया जो बहुत ज्यादा शराब पीए हुए था। कार क्रमांक एमपी 09 सीएफ 1085 को जब्त कर लसूडिया के बाउंड्री से लगे यार्ड में खड़ी की थी। जिसके आगे-पीछे के तीन पहिए नहीं थे। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह पहिए चुरा लिए गए।
अब परिवाद लगाया, हर्जाना दो
कार मालिक के अधिवक्ता संजय मेहरा ने बताया कि टीआई तारेश सोनी और उनके स्टाफ के खिलाफ हर्जाना मांगने के लिए हमने परिवाद लगाया है। पुलिस द्वारा एक्ट 185 में कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसमें कार जब्ती का अधिकार नहीं है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी ड्रिंक एंड ड्राइव केस में चालान में गलत जानकारी भरने को लेकर कोर्ट ने टीआई के साथ ही उच्च अधिकारियों को भी जिम्मेदार बताया था, बाद में हाईकोर्ट से इनके पक्ष में फैसला हुआ था।
NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP Police | Indore Police | इंदौर लसूडिया पुलिस | MP News