उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर काम चल रहा है। जिसके कारण करीब 26 ट्रेनों को निर्धारित तिथियों तक प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन पर रुकने वाली मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियां बढ़ी हुई अवधि के दौरान प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई हाल्ट लेकर जाएंगी। आइए नजर डालते है...
इन ट्रेनों के परिवर्तित मार्ग की अवधि बढ़ाई गई
1.गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो दिनांक 09.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 25.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, गंजबसौदा, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है।
2. गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस जो दिनांक 14.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 23.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबसौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
3.गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस जो दिनांक 15.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 24.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
4.गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 14.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनाँक 23.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।
5.गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 10.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 26.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
6.गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस जो दिनांक 12.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 21.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।
7.गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 08.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 24.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस जो दिनांक 10.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 26.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस जो दिनांक 14.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 23.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस जो दिनांक 09.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 25.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 14.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनाँक 23.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस जो दिनांक 09.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनाँक 25.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
13. गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस जो दिनांक 12.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 21.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस होकर गंतव्य को जाएगी।
14.गाड़ी संख्या 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस जो दिनांक 14.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 23.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बनारस-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
15.गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस जो दिनांक 11.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 20.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संत हिरदराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
16.गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो दिनांक 13.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 22.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है।
17. गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल जो दिनांक 14.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 23.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।
18.गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल जो दिनांक 14.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 23.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
19. गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल जो दिनांक 13.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 24.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।
20.गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल जो दिनांक 15.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 24.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
21.गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल जो दिनांक 14.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 23.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।
22.गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस स्पेशल जो दिनांक 09.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 25.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
23.गाड़ी संख्या 05193 छपरा-पनवेल एक्सप्रेस जो दिनांक 15.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 24.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
24.गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-छपरा एक्सप्रेस जो दिनांक 09.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 25.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी।
25.गाड़ी संख्या 04151 कानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 09.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 25.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-खैरार-ओहन-सतना होकर गंतव्य को जाएगी।
26. गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 10.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 26.10.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सतना-ओहन-खैरार-भीमसेन होकर गंतव्य को जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक