मप्र के सभी विभागों की 200 से ज्यादा शाखाओं में इस्तेमाल हो रहे ई-ऑफिस सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जा रहा है। आपको बता दें कि ई-ऑफिस सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के कारण 5 दिन का शटडाउन भी किया जा रहा है। इससे नेशनल इन्फरमेटिक्स सेंटर ( National Informatics Center ) से जुड़ी हर वेबसाइट में सर्वर डाउन हो गए हैं।
कौन से विभागों में अटके काम
जानकारी के मुताबिक आरटीओ दफ्तरों में फीस जमा करने वाले काम के साथ-साथ एम्स में पर्ची कटने, पुलिस वेरिफिकेशन कराने, आधार सेंटर्स से जुड़े काम और स्मार्ट सिटी का ई-ऑफिस समेत अन्य विभागों में काम अटक गए हैं। ये काम बुधवार यानी 28 अगस्त से शुरु हुआ था और अगले 5 कार्य दिवस तक रहेगा।
वर्जन-7 में होगा अपग्रेड
सामान्य प्रशासन विभाग ( Department of General Administration ) ने प्रदेश के सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टर को सूचना देकर वैकल्पिक इंतजाम करने को भी कहा है। इन पांच दिनों में ई-ऑफिस की सभी सुविधाएं जैसे ई-फाइल, ई-लीव, ई-टूर और केएमएस ( KMS ) काम नहीं करेंगी। दरअसल, सॉफ्टवेयर को वर्जन-7 ( Version-7 ) में अपग्रेड किया जा रहा है। पुराने वर्जन में वायरस का खतरा बना था। इसी के साथ दावा भी किया जा रहा है कि नए वर्जन से ई-ऑफिस ( e-office ) पर काम करने की रफ्तार बढ़ जाएगी। साथ ही पुरानी फाइल तलाशना भी आसान हो जाएगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें