नर्मदापुरम के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल के मंगलम फूड ऑफिस और फैक्ट्री पर ED का छापा

एमपी के नर्मदापुरम के पिपरिया में सोमवार 2 सितंबर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने रेड मारी है। पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल ( मंगलम फ़ूड ) के ऑफिस और फैक्ट्री पर ED की कार्रवाई हो रही है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
ED raid on factory
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ED Raid Mangalam Food : एमपी के नर्मदापुरम के पिपरिया में सोमवार 2 सितंबर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने रेड मारी है। पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल ( मंगलम फ़ूड ) के ऑफिस और फैक्ट्री पर ED की कार्रवाई हो रही है।

सिंह ट्रेडर्स पर भी कार्रवाई

मंगलम फ़ूड के अलावा सिंह ट्रेडर्स ( Singh Traders ) की बिल्डिंग मैटेरियल की शॉप पर भी ED की टीम गई है। सिंह ट्रेडर्स पर बंदूक धारी बाहर खड़े है। टीम अंदर जांच कर रही है। ED की कार्रवाई से शहर में हड़कंप है। अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल, सिंह बिल्डिंग मैटेरियल के अलावा और भी जगह ED की टीम पिपरिया और सोहागपुर में भी पहुंचने की सूचना है।

केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने आरजीपीवी के करोडो रूपए के घोटाले को लेकर नगर के चार संस्थानो पर छापामार कार्रवाई की है। सूत्रो के अनुसार नगर के व्यापारियों के बिल दलित संघ सोहागपुर के घोटाले में लगे हुए थे जिनकी जांच करने केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने पहुंची। 

मामला राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्कैम का

केंद्रीय एजेंसी (ईडी) जांच में सिलारी में सिंह ट्रेडर्स पर घंटो जांच चली, वहीं राहुल अग्रवाल,मोनू अग्रवाल, निक्की साहू के ऑफिस पर भी जांच की गई। ED टीम के अधिकारी का कहना है कि मामला राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्कैम से जुड़ा हुआ है। सिलारी में सिंह ट्रेडर्स पर दस्तावेज बिलो के ट्रांजेक्शन की जांच की गई है। मंगलवारा बाजार में मंगलम ट्रेडर्स पर भी टीम ने जांच की है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

ED Raid Mangalam Food Mangalam Food ED raid Singh Traders narmadapuram एमपी हिंदी न्यूज