ED Raid Mangalam Food : एमपी के नर्मदापुरम के पिपरिया में सोमवार 2 सितंबर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने रेड मारी है। पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल ( मंगलम फ़ूड ) के ऑफिस और फैक्ट्री पर ED की कार्रवाई हो रही है।
सिंह ट्रेडर्स पर भी कार्रवाई
मंगलम फ़ूड के अलावा सिंह ट्रेडर्स ( Singh Traders ) की बिल्डिंग मैटेरियल की शॉप पर भी ED की टीम गई है। सिंह ट्रेडर्स पर बंदूक धारी बाहर खड़े है। टीम अंदर जांच कर रही है। ED की कार्रवाई से शहर में हड़कंप है। अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल, सिंह बिल्डिंग मैटेरियल के अलावा और भी जगह ED की टीम पिपरिया और सोहागपुर में भी पहुंचने की सूचना है।
मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम के पिपरिया में ED का छापा
— TheSootr (@TheSootr) September 2, 2024
➡️पिपरिया में सोमवार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पहुंची। पिपरिया व्यापारियों में मचा हड़कंप
➡️ED जांच टीम ने पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल (मंगलम फ़ूड) के आफिस और फैक्ट्री एवं सिंह ट्रेडर्स पर ED के अधिकारियों… pic.twitter.com/5huiGF3FQZ
केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने आरजीपीवी के करोडो रूपए के घोटाले को लेकर नगर के चार संस्थानो पर छापामार कार्रवाई की है। सूत्रो के अनुसार नगर के व्यापारियों के बिल दलित संघ सोहागपुर के घोटाले में लगे हुए थे जिनकी जांच करने केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने पहुंची।
मामला राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्कैम का
केंद्रीय एजेंसी (ईडी) जांच में सिलारी में सिंह ट्रेडर्स पर घंटो जांच चली, वहीं राहुल अग्रवाल,मोनू अग्रवाल, निक्की साहू के ऑफिस पर भी जांच की गई। ED टीम के अधिकारी का कहना है कि मामला राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्कैम से जुड़ा हुआ है। सिलारी में सिंह ट्रेडर्स पर दस्तावेज बिलो के ट्रांजेक्शन की जांच की गई है। मंगलवारा बाजार में मंगलम ट्रेडर्स पर भी टीम ने जांच की है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें