इंदौर-धार-उज्जैन में सट्टेबाजों पर ED, IT की सर्जिकल स्ट्राइक

क्रिकेट की सट्टेबाजी का दुबई से लाइन चलाने वाले इंदौर, धार और उज्जैन के सट्टेबाजों पर दस दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई हो रही है। इसमें दो बड़ी कार्रवाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की है तो एक बड़ी कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग की है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्रिकेट की सट्टेबाजी का दुबई से लाइन चलाने वाले इंदौर, धार और उज्जैन के सट्टेबाजों पर दस दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई हो रही है। इसमें दो बड़ी कार्रवाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की है तो एक बड़ी कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग की है। इन कार्रवाई में दो गोलू (गोलू उर्फ सावन पहाड़िया और गोलू उर्फ विशाल अग्निहोत्री) उलझ गए हैं। इस सर्जिकल स्ट्राइक से केवल मालवा रीजन में नहीं बल्कि दिल्ली और दुबई तक इस पूरे नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

कब-कब कहां हुई सर्जिकल स्ट्राइक

  • सट्टेबाजी में पहला बड़ा एक्शन 4 दिसंबर को इनकम टैक्स के छापे से हुई। आईटी की टीम ने धार जिले के मनावर छोटी तहसील में गोलू उर्फ सावन पहाड़िया के यहां छापा मारा। यह मालवा एरिया में सट्टा किंग के नाम से पहचान रखता है और दुबई से लाइन लेकर दस से 12 लिंक के माध्यम से सट्टा खिलाता है। केवल आईपीएल के दौरान ही दो माह में यह सौ करोड़ का सट्टा खिला देता है। यह 25 साल से इस धंधे में है।
  • सट्टेबाजी के रैकेट तोड़ने के लिए इसके बाद ईडी और अंदर घुसी और 13 दिसंबर को इंटरनेशनल सटोरिया पीयूष चोपड़ा और उनसे जुड़े लोगों पर इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में पांच जगह पर छापे मारे। चोपड़ा पर उज्जैन पुलिस ने जून में केस दर्ज किया था। इसने एक सट्टेबाजी सेटअप स्थापित किया। जहां वह और उनके कर्मचारी LONDONEXCH9.COM नामक वेब के जरिए सट्टा खिलाते थे। चोपड़ा  के पास से इंटरनेशनल करेंसी, चांदी की सिल्लियां और एप्पल मैक मिनी सीपीयू, 11 लैपटॉप सहित अलग-अलग रंग के 11 बैगों में 14.58 करोड़ नकद जब्त किए थे।
  • अब तीसरी स्ट्राइक ईडी ने गोलू उर्फ विशाल अग्निहोत्री पर की है जो कांग्रेस नेता हैं। ईडी ने 16 दिसंबर को गोलू के निवास पर छापा मारा, बताया जा रहा है कि इसके पहले उसे दिल्ली एयरपोर्ट से पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। गोलू के तार भी पीयूष चोपड़ा के सट्टा रैकेट से जुड़ रहे हैं। गोलू का दुबई से सट्टा लिंक चलने की बात आई है और वह आजकल लगातार दुबई आना-जाना कर रहा था। सट्टा की कमाई को शिफ्ट करने के लिए कई शैल कंपनियां खोली और इनके खाते से बिटकॉइन (क्रिप्टोकरेंसी) के जरिए खेल किया गया है। हालांकि ईडी से औपाचारिक पुष्टि का अभी सभी को इंतजार है।

गोलू पर कार्रवाई जारी

ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन मंगलवार 17 दिसंबर को भी जारी है। बताया जा रहा है कि गोलू के कुछ और करीबियों के ठिकानों पर ईडी पहुंची है। ईडी और आईटी क्रिकेट की सट्टेबाजी के पूरे रैकेट को तोड़ने में जुटी है और यह पूरा मामला दुबई और मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए राशि इधर से उधर करने से लिंक है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री MP News इंदौर ED Income tax सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई धार Ujjain मध्य प्रदेश समाचार विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री