मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad-un-Nabi) के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन (Palestine) का झंडा लहराने की खबर सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इसको लेकर कार्रवाई भी की है। ऐसे में मंडला (Mandla) और बालाघाट (Balaghat) जिलों में हुई इस घटना के चलते कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस को राजगढ़ से भी फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाने की शिकायत मिली है।
MP के दो जिलों में ईद-ए-मिलाद के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार।
— The Sootr (MP-CG) (@TSootr63686) September 17, 2024
➡ मंडला और बालाघाट मामला।#MadhyaPradesh #eidemilad #palestine #palestineflag_waved #Mandla #Balaghat #viralvideo #news #TheSootr | @TheSootr pic.twitter.com/WkhgegXJ1U
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंडला में एक युवक ने चिलमन स्क्वायर (Chilman Square) पर जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया। मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा (SP Rajat Saklecha) ने इस घटना की पुष्टि की। वहीं आरोपी युवक की पहचान फरदीन और अन्य के रूप में हुई है।
बालाघाट में भी लहराया फिलिस्तीन का झंडा
बालाघाट में भी इसी प्रकार की घटना दर्ज की गई, जिसमें महावीर चौक (Mahaveer Chowk) पर जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया। शिकायतकर्ता के अनुसार, इससे भारतीय नागरिकों की भावनाएं आहत हुईं और समाज में वैमनस्यता फैलने की आशंका जताई गई।
पुलिस ने बालाघाट में शाकिब और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code - IPC) की धारा 197(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच
राजगढ़ (Rajgarh) में फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाने की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की जांच की, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक