मध्य प्रदेश में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने की खबर सामने आई है। इसको लेकर पुलिस ने मंडला और बालाघाट में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
मध्य प्रदेश में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस में लहराने फिलिस्तीन का झंडा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad-un-Nabi) के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन (Palestine) का झंडा लहराने की खबर सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इसको लेकर कार्रवाई भी की है। ऐसे में मंडला (Mandla) और बालाघाट (Balaghat) जिलों में हुई इस घटना के चलते कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस को राजगढ़ से भी फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाने की शिकायत मिली है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, मंडला में एक युवक ने चिलमन स्क्वायर (Chilman Square) पर जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया। मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा (SP Rajat Saklecha) ने इस घटना की पुष्टि की। वहीं आरोपी युवक की पहचान फरदीन और अन्य के रूप में हुई है।

बालाघाट में भी लहराया फिलिस्तीन का झंडा

बालाघाट में भी इसी प्रकार की घटना दर्ज की गई, जिसमें महावीर चौक (Mahaveer Chowk) पर जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया। शिकायतकर्ता के अनुसार, इससे भारतीय नागरिकों की भावनाएं आहत हुईं और समाज में वैमनस्यता फैलने की आशंका जताई गई।

पुलिस ने बालाघाट में शाकिब और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code - IPC) की धारा 197(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच

राजगढ़ (Rajgarh) में फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाने की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की जांच की, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Mp news in hindi MP News Update ईद-ए-मिलाद फिलिस्तीन झंडा विवाद Eid-e-Milad Palestine Flag Dispute ईद-ए-मिलाद जुलूस Eid-e-Milad procession फिलिस्तीन झंडा विवाद Palestine flag controversy