नहीं मिले योग्य उम्मीदवार | District Judge के पद रह गए खाली
मुख्य परीक्षा के लिए 118 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया..लेकिन इंटरव्यू तक पहुंचते पहुंचते इनकी संख्या रह गई महज 4 लेकिन मजे की बात यहां ये रही की इन चार में से कोई भी इंटरव्यू पास करने के लिए जरूरी 40 फीसदी नंबर भी नहीं ला सका।
मध्प्रयदेश ( Madhya Pradesh ) में एक तरफ जहां सरकारी नौकरी का टोटा है...तो दूसरी तरफ जो नौकरी निकाली भी जा रही है उनके योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ताजा मामला इंदौर ( Indore ) का है जहां जिला जज ( District Judge ) के 21 पदों के लिए 2000 वकीलों में से एक भी इस काबिल नहीं मिला की उसे ज्वॉइनिंग दी जा सके...इसलिए ये 21 के 21 पद खाली रह गए....जिला जज अपर सत्र न्यायाधीश के 21 पदों के लिए सीधी भर्ती हाईकोर्ट के द्वारा शुरू की गई थी...प्रारंभिक परीक्षा में 2 हजार वकील शामिल भी हुए थे...जिसमें से मुख्य परीक्षा के लिए 118 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया..लेकिन इंटरव्यू तक पहुंचते पहुंचते इनकी संख्या रह गई महज 4 लेकिन मजे की बात यहां ये रही की इन चार में से कोई भी इंटरव्यू पास करने के लिए जरूरी 40 फीसदी नंबर भी नहीं ला सका जिसके बाद जजों के पद खाली के खाली रह गए।
दरअसल इंटरव्यू 50 नंबर का था जिसे पास करने के लिए मात्र 20 नंबर हासिल करने थे...और इन उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए हाईकोर्ट के जजों ने तो जाहिर सी बात है इंटरव्यू तो कड़ा होना ही था...लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि जिला जज बनने के लिए 7 साल का अनुभव जरूरी है और उन्हीं वकीलों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था जो 7 साल या उससे ज्यादा का अनुभव रखते थे..तो फिर क्या उनका अनुभव इस काम भी नहीं आया की वो इंटरव्यू में 20 नंबर ला पाते।